Abhinav Schemes of Chhattisgarh Government 2023 : छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजनाएं

Share the article

इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजनाएं (Abhinav Schemes of Chhattisgarh Government) दी गई है । इन योजनाओं को ध्यान से पढ़ कर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में आप निबंध के पेपर में या सीधे योजनाओं के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न में अच्छा उत्तर लिख सकते हैं । छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजनाएं इस प्रकार है ।

  1. गढ़कलेवा योजना
  2. गढ़-हटरी
  3. चिन्हारी योजना
  4. अनुदान पोर्टल
  5. अभिलेखन/ प्रलेखन

Abhinav Schemes of Chhattisgarh 2023 Details

छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजनाएं विस्तार से नीचे दी गई ।

गढ़- कलेवा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों के आस्वादन का अवसर सुलभ कराने हेतु संस्कृति विभाग द्वारा 26 जनवरी 2016 को स्थापित “गढ़कलेवा “की स्थापना सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण कर लिया गया है। गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लिए जनसमूहों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। राज्य के 28 जिलों में स्थानीय प्रशासन के माध्यम से महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गढकलेवा संचालित किया जा रहा है, • जिसका शुभारंभ 15 अगस्त 2020 को किया गया ।

गढ़-हटरी छत्तीसगढ़

महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में गढ़ हटरी नामक एक नवीन सुविधा विकसित की गयी है जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक ज्ञान पद्धति से निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपने विक्रय पटल स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त इस स्थान पर गुजरात टूरिज्म बोर्ड, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल तथा दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की छत्तीसगढ़ ईकाई के कार्यालय भी स्थापित है। गढ़ – हटरी की स्थापना से संग्रहालय भ्रमण हेतु आने वाले दर्शकों तथा गढ़ कलेवा में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन के आस्वाद हेतु आने वाले लोगों को इसी स्थल पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक उत्पादों को देखने तथा स्मृतिचिन्ह के रूप में क्रय करने का अवसर भी सुलभ होता है।

चिन्हारी योजना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा राज्य के कलाकारों के महत्व को ध्यान देने के उद्देश्य से कलाकारों के पंजीयन हेतु वेबसाईट www.cgculture.in का निर्माण किया गया है, जिसके अंतर्गत चिन्हारी के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा दी जा रही है, जिससे राज्य के हर वर्ग के कलाकारों को विभाग से सीधे सम्पर्क करने का अवसर मिला है और विभाग के पंजीकृत कलाकारों को विभागीय कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जा रहा है। कलाकारों का कुल 9175 तथा रामायण मंडली 5290 का ऑनलाईन पंजीयन प्राप्त हुए हैं।

अनुदान पोर्टल छत्तीसगढ़

राज्य के अशासकीय संस्थाएं जो कला विशेष में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन हेतु

विशिष्ट स्तर के संगीत समारोह, नाट्य समारोह, कला प्रदर्शनियां, साहित्य समारोह, शिविर अथवा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के आयोजन करते हैं। उन्हें आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। सांस्कृतिक / कला / साहित्यिक संस्थायें जो सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 (सन् 1973 का क्रमांक 44 ) के अधीन पंजीकृत है, इस अनुदान हेतु पात्र हैं। इसके तहत ऑनलाईन आवेदन हेतु विभागीय अनुदान पोर्टल https://cgculture.in/anudaan की सुविधा प्रारंभ की गई है।

अभिलेखन / प्रलेखन छत्तीसगढ़

राज्य के संस्कृति के विविध आयामों पर प्रलेखन हेतु सांस्कृतिक प्रलेखन के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था सहपीडिया के साथ अनुबंध किया गया है। इसके अंतर्गत 100 विषय वस्तुओं पर प्रलेखन माड्यूल तैयार कर बेबसाईट पर अपलोड किये जाने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

  1. Cg berojgari bhatta 2023 ये सब है तो नहीं मिलेगा छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता
  2. CG BEROJGARI BHATTA YOJANA 2023 APPLY ONLINE FOR छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
  3. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के सभी सवालों के जवाब पढ़िए FAQ on Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2023

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के Abhinav Schemes of Chhattisgarh Government 2023 से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजनाएं के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

You can also read many things about CGPSC prelims‚ CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and CG Vyapam in CGPSC Guruji.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page