CG BHU NAKSHA ONLINE 2023 छत्तीसगढ़ भू नक्शा तथा खसरा विवरण ऑनलाइन देखिये । छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी डिजिटल इनिशिएटिव के तहत एक नई वेबसाइट Chhattisgarh BHUIYA Website शुरू की है। इस वेबसाइट के जरिए छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उनकी संपत्ति का नक्शा (bhu abhilekh cg naksha) और खसरा विवरण ऑनलाइन देखने का मौका मिल रहा है। Bhu Naksha CG वेबसाइट का उद्देश्य है कि लोगों को संपत्ति से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाए।
Table of Contents
CG BHU NAKSHA ONLINE 2023 ALL DETAILS
छत्तीसगढ़ भू नक्शा क्या है?
Bhu Abhilekh Naksha CG छत्तीसगढ़ भू नक्शा तथा खसरा विवरण ऑनलाइन देखने के लिए इस नई वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर, आपको अपने ज़िले और तहसील का चयन करना होगा। इसके बाद, आपको अपनी संपत्ति के नक्शे के लिए अपनी संपत्ति का नाम और सीमा दर्ज करना होगा।
इस नक्शे में आप अपनी संपत्ति का नाम, सीमा और अन्य विवरण भी देख सकते हैं। इसके अलावा, आप खसरा विवरण भी देख सकते हैं। खसरा विवरण में आपको अपनी संपत्ति की जानकारी जैसे कि भूमि का आकार, उसका उपयोग, और उसमें आवासीय या वाणिज्यिक क्षेत्र का विवरण भी उपलब्ध होता है।
इस नई वेबसाइट का उपयोग करना बहुत आसान है और इसमें कोई भी लागत नहीं है। इस वेबसाइट पर सभी जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकती है जो लोगों के लिए समय और श्रम दोनों को बचाती है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस नई वेबसाइट के माध्यम से लोगों के समस्याओं को हल करने का एक अच्छा पहल किया है। इस वेबसाइट की मदद से, लोगों को अपनी संपत्ति (www cg bhu naksha) से संबंधित जानकारी आसानी से मिलती है।
STEPS to see CG Bhu Naksha and Khasra छत्तीसगढ़ भू नक्शा एवं खसरा नक्शा देखें-
Step 1 सबसे पहले CG Bhuiyan Website को ओपन करें
Website ओपन करने के लिए https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर क्लिक करें ।
Step 2 उसके बाद बायीं तरफ के ऑप्शन bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करें
Website ओपन करने के लिए http://bhunaksha.cg.nic.in/ पर क्लिक करें ।
Step 3 Select your district, tehsil, RI and Village in Cg Bhu Naksha
अपना जिला, तहसील, आर आई और गांव सेलेक्ट करें । इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपको यह विवरण दर्ज करना होगा।
Step 4 – Selection of Khasra number खसरा नम्बर चुने
जिला, तहसील, आर आई और गांव चुनते ही नक्शा सामने आ जाएगा । मैप देखते ही अपनी जमीन का खसरा नंबर का चयन करें । खसरा नम्बर चुनते ही आपके प्लाट का रंग नीला हो जाएगा एवं भूमि से सम्बंधित विवरण सामने आ जाएगा ।
Step 5 ClicK Khasra Naksha Option खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये
मैप में खसरा नंबर सिलेक्ट करने पर लेफ्ट साइड में प्लॉट के बारे में जानकारी आ जाएगी । यहां पर वह खसरा नंबर की डिटेल मिल जाएगी। यहां आपको प्लॉट इन्फो मिल जाएगी। यहां पर धारणाधिकार लिखा होता है तथा खसरा नंबर लिखा होता है ।
चुने गए खसरा नंबर के लिए रिपोर्ट मिलेगी यहां पर दो प्रकार की रिपोर्ट मिलेगी जिसमें पहला है खसरा नक्शा और दूसरा है खसरा विवरण ।
Step 6 Cg Bhu Naksha download खसरा नक्शा डाउनलोड कीजिये
छत्तीसगढ़ खसरा नक्शा पर क्लिक करने पर cg bhu naksha map की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जो कि छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी की गई होती है । जिसमें आप के प्लाट से संबंधित सारी जानकारी होगी जैसे कि ग्राम पटवारी, हल्का नंबर, राजस्व निरीक्षक, मंडल, तहसील और जिला ।
इस पीडीएफ फाइल को आप डायरेक्ट अपने कंप्यूटर पर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं ।
इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपको एक संबंधित विवरण दर्ज करना होगा। आप इस वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का नाम, खसरा नंबर, क्षेत्रफल, और जिला दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद, आपको अपनी संपत्ति का नक्शा और खसरा विवरण दिखाई देगा।
Bhu Naksha CG App Download
छत्तीसगढ़ भू नक्शा (bhu naksha cg app download) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं । bhu naksha cg app डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर के सीजी भू नक्शा ऐप सर्च करना होगा । जहां पर आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल भू नक्शा ऐप मिल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं । cg bhu naksha software या ऐप डायरेक्डाट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ।
CG bhu Naksha website वेबसाइट का उपयोग करना बहुत आसान है और यह छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी होगी। इसके द्वारा, लोग अपनी संपत्ति से संबंधित जानकारी को आसानी से देख सकते हैं और उन्हें उसके बारे में सही जानकारी मिल सकती है।
FAQ for CG BHU NAKSHA ONLINE
क्या CG BHU NAKSHA ऑनलाइन उपलब्ध है?
हाँ, CG BHU NAKSHA ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा वेबसाइट पर जाना होगा और वहां अपने जिले, तहसील, आर-आई हल्का और ग्राम की जानकारी देते हैं नक्शा प्राप्त हो जाएगा ।
Chhattisgarh BHU नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए कैसे रजिस्टर करें?
छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। यह नि: शुल्क उपलब्ध है।
CG Bhu Naksha ऑनलाइन देखने के लिए कौन सी वेबसाइट का उपयोग करना होगा?
छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए कौन सी वेबसाइट का उपयोग करना होगा? ऑनलाइन देखने के लिए आप छत्तीसगढ़ भू-राजस्व पोर्टल (http://bhuiyan.cg.nic.in/) का उपयोग कर सकते हैं।
Chhattisgarh BHU Naksha ऑनलाइन देखने के लिए क्या कुछ आवश्यकताएं होंगी?
Chhattisgarh BHU Naksha ऑनलाइन देखने के लिए आपको एक कंप्यूटर, एक इंटरनेट कनेक्शन और एक वेब ब्राउज़र की आवश्यकता होगी।
क्या Chhattisgarh Bhu Naksha ऑनलाइन देखने के लिए कोई शुल्क लगता है?
नहीं, छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। यह सेवा नि: शुल्क है।
क्या Chhattisgarh BHU Naksha ऑनलाइन से डाउनलोड किया जा सकता है?
हाँ, आप छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप नक्शे को PDF फॉर्डामेट में डाउनलोड करने के लिए दिए गए विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
CG BHU Naksha ऑनलाइन में कौन सी जानकारी दी जाती है?
cg bhuiya naksha ऑनलाइन में भूमि के विस्तृत नक्शे, विवरणीय जानकारी जैसे खसरा संख्या, खतौनी संख्या, जमाबंदी नंबर, और बिक्री कीमत आदि शामिल होती है।
छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?
छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए छत्तीसगढ़ की भुईयां वेबसाईट या भू-नक्शा मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर सब से पहले वहाँ जिला, तहसील, आर.आई. क्षेत्र और अपने ग्राम का चयन करें । उसके बाद खसरा नंबर का चयन करते ही खसरा-नक्शा और खसरा विवरण सामने आ जाता है ।
अपने खेत या प्लाट का नक्शा कैसे देखें ?
छत्तीसगढ़ में अपने खेत या प्लॉट का नक्शा देखने के लिए छत्तीसगढ़ भू नक्शा वेबसाइट पर जाना होगा या भू नक्शा मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें अपने जिले, तहसील आर. आई. क्षेत्र और अपने ग्राम का चयन करना होगा । चयन करते ही खसरा नक्शा और खसरा विवरण सामने आ जाएंगे ।
छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे देखें?
छत्तीसगढ़ में अपने खेत या प्लॉट का भू नक्शा देखने के लिए छत्तीसगढ़ भू नक्शा वेबसाइट पर जाना होगा या भू नक्शा मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें अपने जिले, तहसील आर. आई. क्षेत्र और अपने ग्राम का चयन करना होगा । चयन करते ही खसरा नक्शा और खसरा विवरण सामने आ जाएंगे ।
खसरा नंबर से नक्शा कैसे निकाले?
छत्तीसगढ़ भू नक्शा वेबसाइट ओपन करें । उसके बाद उसमें अपने जिले, तहसील आर. आई. क्षेत्र और अपने ग्राम का चयन करना होगा । मैं अपनी जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें या सर्च करें । उसके बाद में रिपोर्ट ऑप्शन को चुनें । ऑप्शन चुनते ही जमीन का नक्शा सामने आ जाएगा इसे आप देख सकते हैं या डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं ।
मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे देखें?
छत्तीसगढ़ में मोबाइल की खेत का नक्शा देखने के लिए भू नक्शा मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें अपने जिले, तहसील आर. आई. क्षेत्र और अपने ग्राम का चयन करना होगा । चयन करते ही खसरा नक्शा और खसरा विवरण सामने आ जाएंगे ।
उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के CG BHU NAKSHA ONLINE से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको CG Bhu Naksha and Khasra के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।
You can also read many things about CGPSC prelims, CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and Vyapam in CGPSC Guruji.
Also read these articles about CGPSC Exam at CGPSC GURUJI | for English | for Hindi |
CGPSC Prelims Examination Scheme | Click Here | Click Here |
CG PSC Post List and Salary Details | Click Here | Click Here |
Chhattisgarh Prelims Syllabus | Click Here | Click Here |
CGPSC Prelims Question Paper | Click Here | Click Here |
CGPSC Prelims Preparation Tips | Click Here | Click Here |
CGPSC Mains Examination Scheme | Click Here | Click Here |
Chhattisgarh Mains Syllabus Pdf | Click Here | Click Here |
CGPSC Mains Question Paper pdf | Click Here | Click Here |
Chhattisgarh State Service Mains Exam Preparation Tips | Click Here | Click Here |
Frequently Asked questions about CGPSC Exam | Click Here | |
Read about CGPSC Post List and Salary | Click Here | Click Here |