CG Vyapam Revenue Inspector Syllabus PDF Download

Share the article

CG VYAPAM Revenue Inspector Syllabus 2023 : छत्तीसगढ़ व्यापम CG VYAPAM द्वारा समय-समय पर परीक्षाएं कराई जाती हैं । इन परीक्षाओं में से एक है CG VYAPAM RI Exam 2023 । इस परीक्षा द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण पद CG VYAPAM REVENUE INSPECTOR प्राप्त किया जाता है । इसलिए इसका सिलेबस भी काफी विस्तृत है एवं प्रश्नों का सर स्तर उच्च होता है ।

इस लेख के माध्यम से आपको CG VYAPAM RI Syllabus विस्तार से दिया गया है तथा उसकी पीडीएफ फाइल भी दी गई है जिसे आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं ।

CG Vyapam Revenue Inspector Exam pattern 2023

CGVYAPAM RI
Exam Type
SubjectsMaximum MarksNo. Of Questions
MCQ Based
Written Exam
Computer Knowledge2020
English with Grammar1010
Hindi with Grammar1010
Maths3030
General Knowledge3535
Chhattisgarh GK1515
Total150150
Chhattisgarh Vyapam Revenue Inspector Examination Marking Scheme

CG Vyapam Revenue Inspector Syllabus in Details

Syllabus of Revenue Inspector नीचे विस्तार से दिया गया है । ध्यान से इसका अवलोकन करें और एक एक भाग को तैयार करते जाए ।

भाग-क कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे )

  • कम्प्यूटर का उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी ।
  • कम्प्यूटर के प्रमुख भाग – सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
  • प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
  • आपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS DOos, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
  • कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी
  • इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेंट स्चिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की सामान्य जानकारी ।
  • एंटीवायरस के उपयोग – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी ।
  • मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
  • सी.डी./डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
  • गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।

Also Read : CGPSC Book List in English Medium 2023 pdf download

भाग- ख सामान्य हिन्दी व्याकरण सहित CG Vyapam Revenue Inspector Syllabus

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे)

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
  • समास-रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • * मुहावरे व लोकोक्तियाँ

भाग-  अंग्रेजी General English With Grammar CG Vyapam RI Syllabus

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे)

UNIT-I ENGLISH GRAMMAR

  • Number, Gender, Articles
  • Pronoun, Adjectives, Verb
  • Use of some important Conjunctions
  • Use of some Important Prepositions

UNIT-2 Transforma on of Sentences-

  • Active Passive voice
  • Direct Indirect Narra on

UNIT-3 Vocabulary

  • Synonyms/Antonyms
  • One word subs tu on
  • Spellings

भाग- घ सामान्य गणित 30 अंक General Mathematics RI Syllabus

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे)

इकाई-1

  • प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें ।
  • संख्याओं का वर्ग, घन, गुणनखण्ड, वर्गमूल, घनमूल एवं घातांक नियम
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य
  • भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया
  • औसत, चाल, समय, दूरी

इकाई – 2

  • अ. बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाऐं
  • ब. एक चर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण
  • स. औसत, चाल, समय, दूरी

इकाई— 3

  • अनुपात -समानुपा
  • प्रतिशत क्रय / विक्रय मूल्य, लाभ / हानि
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज

इकाई -4

  • रेखा एवं कोण
  • त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।
  • गोला, बेलन, शंकु घन, घनाभ

Also Read : CGVYAPAM Recruitment Exams Question Papers

भाग- ङ CG RI Syllabus for General Mental Ability and General Knowlege

(अ ) सामान्य मानसिक योग्यता General Mental Ability

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे)

  • इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :- तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि।
  • इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक
  • श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संकरियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि ।

(ब) सामान्य ज्ञान General Knowlege

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 35 अंकों के कुल 35 प्रश्न होंगे)

1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं । चुनाव लोकसभा, राज्य सभा

2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम।

3. भूगोल – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल

4. भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएँ, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)।

5. सामान्य विज्ञान – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।

(स) समसामयिक घटनाक्रम करेंट अफेयर्स खेलकूद, देश विदेश

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे) 15 अंक

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं एवं छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सामान्य घटनाऐ खेल साहित्य

(द) छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे)

छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं, पुरस्कार–सम्मान, परम्परायें लोकगीत-संगीत, महत्वपूर्ण व्यक्तिव एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्पूर्ण विषय ।

CG VYAPAM RI Syllabus PDF Download

cg vyapam ri syllabus 2021 pdf download, cg vyapam ri syllabus 2022 pdf download here from the link below. Chhattisgarh Vyapam RI Syllabus pdf download करिए और उसको प्रिन्ट करके अपने पास रखिए और परीक्षा की अच्छे से तैयारी कीजिए ।

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के CG Vyapam Revenue Inspector Syllabus से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको Chhattisgarh Vyapam Revenue Inspector Syllabus के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

You can also read many things about CGPSC prelims‚ CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and CG Vyapam in CGPSC Guruji.

ये भी पढ़िये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page