CG Vyapam SI Syllabus 2023 Prelims and Mains Exam PDF Download

CG Vyapam SI Syllabus 2023 Prelims and Mains Exam PDF Download
Share the article

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सब इंस्पेक्टर परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस (cg si syllabus prelims pdf) तथा मुख्य परीक्षा का सिलेबस (si syllabus in hindi pdf) जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती (cg police si bharti) परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से आप सभी को मिलेगी। इस लेख में छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा एवं छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम दिया गया है । इसका ध्यान से अवलोकन करें एवं इसके अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करें।

विभाग का नामछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (CG Police Department Website )
पदों की संख्याविभिन्न पद ।
पदों का नामसूबेदार, सब इंपेक्टर, उप-निरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर ।
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन डिग्री ।
आयु सीमा18 से 30 वर्ष ।
वेतन मानपद के नियमानुसार ।
आवेदन शुल्कनिशुल्क
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन ।
नौकरी का स्थानछत्तीसगढ़ ।
शारीरिक अर्हता पुरुष एवं महिला का अलग अलग
कुल पद975
Chhattisgarh Police Sub Inspector Recruitment

Table of Contents

CG Police SI Exam Pattern

  • 1.प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • 2. मुख्य लिखित परीक्षा
  • 3. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • 4. साक्षात्कार

1. प्रारंभिक लिखित परीक्षा – उपरोकतानुसार योग्य पाये जाने पर

अभ्यर्थी की कम्प्यूटराइज्ड वैकल्पिक प्रकार की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी, जो 300 अंकों की होगी तथा समय दो घंटे का होगा। इस परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्न रहेंगे। इस प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर एक गुणागुण सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी, जिसमें से विज्ञापित रिक्त पदों के केवल 20 गुना अभ्यर्थियों को ही मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

अन्तिम अभ्यर्थी, जिस पर 20 गुना संख्या पूर्ण होती है तथा ऐसे अभ्यर्थियों को, जिन्होंने इस अभ्यर्थी से अधिक अथवा बराबर अंक प्राप्त किये हैं, मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा, भले ही अभ्यर्थियों की संख्या 20 गुना से अधिक हो जाती हो।

2. मुख्य लिखित परीक्षा :-

(क) हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता :- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी। हिन्दी के लिये 125 अंक तथा अंग्रेजी के लिये 75 अंक होंगे।

(ख) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन :- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि तीन घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।

(ग) एप्टीट्यूड टेस्ट :- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।

(घ) विज्ञान (गणित, भौतिकी और रसायन) परीक्षा :- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा, केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो अनुसूची-तीन में यथा विनिर्दिष्ट. उप-निरीक्षक (रेडियो) / (अंगुलचिन्ह) / (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।

(ड.) कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा :- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा, केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो अनूसूची-तीन में यथा विनिर्दिष्ट उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप-निरीक्षक[सायबर काईम) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।

पृथक चयन सूचियां :- प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में प्राप्तांको को जोड़कर, पृथक से सूबेदार, उप-निरीक्षक, उप-निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर की एक, उप-निरीक्षक (रेडियो), (अंगुल चिन्ह) / (प्रश्नाधीन दस्तावेज) की एक तथा उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप-निरीक्षक (सायबर काईम) की एक, कुल तीन पृथक-पृथक गुणागुण सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी, जिसमें से विज्ञापित रिक्त पदों के पांच गुना संख्या में अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।

अंतिम अभ्यर्थी, जिस पर पांच गुना संख्या पूर्ण होती है तथा वे सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने इस अभ्यर्थी से अधिक अथवा बराबर अंक प्राप्त किये हैं, को द्वितीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा, भले ही अभ्यर्थियों की संख्या पांच गुना से अधिक हो जाती हो।

3. शारीरिक दक्षता परीक्षा CG Police SI Physical Test

शारीरिक दक्षता परीक्षा :-. शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान आवेदक का शारीरिक नापजोख, नियम 8 के उप-नियम (3) के खण्ड (क) से (घ) के अनुसार (आंखों की दृष्टि एवं आंखों से संबंधित अन्य जांच को छोड़कर) किया जायेगा तथा अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित होने संबंधी अनुमति पत्र, केवल शारीरिक नापजोख परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों को ही दिया जायेगा।

यदि इस विषय में कोई प्रश्न उद्भूत होता है, तो जिला चिकित्सा मण्डल का निर्णय अंतिम होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है यह परीक्षा कुल 300 अंकों का होगा और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पर्धायें सम्मिलित होंगी :-

प्रतिस्पर्धायें अंक
(क) लम्बी कूद 60 अंक
(ख) ऊंची कूद 60 अंक
(ग) गोला फेंक 60 अंक
(घ) 100 मीटर दौड़ 60 अंक
(ड.) 500 मीटर दौड़ 60 अंक
CG Police SI Physical Test शारीरिक दक्षता परीक्षा

प्रत्येक प्रतिस्पर्धाीओं के लिए दिये जाने वाले अंकों का विस्तृत विवरण अनुसूची-पांच में विनिर्दिष्ट किये गये हैं. किन्तु उप-निरीक्षक(कम्प्यूटर), उप-निरीक्षक (सायबर काईम) के पद हेतु, उपरोक्त प्रतिस्पर्धाएं केवल क्वालीफाईंग स्वरूप का होगा एवं इनके लिए कोई अंक नहीं दिये जायेंगे।

केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा, जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम कुल 30 प्रतिशत अंक अर्जित किये हों, अर्थात्‌ इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को, इसी स्तर पर अनुतीर्ण घोषित कर दिया जावेगा और उनका सक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

4. साक्षात्कार

साक्षात्कार :- साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।
बोनस अंक :- 10 – राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीण्यता (केवल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता, जिनका सीधा संचालन उस खेल के अखिल भारतीय संघ के द्वारा किया जाता है, में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ही पात्रता होगी |)

CG VYAPAM SI MAINS PATTERN 2023

CG VYAPAM SI Exam Pattern 2023 : छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस एवं पैटर्न नीचे टेबल में दिया गया है । इसका ध्यान से अवलोकन करें एवं विषय वार प्रश्नों की संख्या एवं उनके द्वारा मिलने वाले अंकों के हिसाब से अपने पढ़ाई का टाइम निश्चित करें।

S. No.SubjectQuestionMarks
1. General Knowledge of India and current affairs35105
2.General Knowledge of Chhattisgarh State2575
3.General information of computer515
4.General Mental Ability and Reasoning1030
5.General mathematic1030
6.Hindi1030
7.English515
Total100300 MArks
CG SI Prelims Syllabus 2023

CG Vyapam SI Syllabus 2023 for Prelims Exam

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर परीक्षा में कुल 7 विषयों को शामिल किया गया है जो कि इस प्रकार हैं भारत का सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर की सामान्य जानकारी, मानसिक योग्यता, सामान्य गणित, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी । छत्तीसगढ़ एसआई प्रारंभिक परीक्षा (CG SI PRELIMS EXAM 2023) के सभी सातों विषय का पाठ्यक्रम नीचे विस्तार से दिया गया है।

(1) General Knowledge of India and current affairs सामान्य अध्ययन 105 Marks

  • भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।
  • भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  • भारत की अर्थव्यवस्था।
  • सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति
  • समसामयिक घटनाएं एवं खेल
  • पर्यावरण |

(2) General Knowledge of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान  – 75 Marks

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  • छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र |
  • छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनकला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि व पुलिस
  • छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  • छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
  • नक्सल समस्या के संबंध में सामान्य जानकारी।

Hello

  • कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के
  • पाठ्यक्रम के समतुल्य जानकारी

(4) General Mental Ability सामान्य मानसिक योग्यता 30 Marks

  • तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अधिक योग्यता आदि।
  • इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों व्दारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाएं चित्रों का मिलान विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।

(5) General mathematic सामान्य गणित – 30 Marks

  • दार्शमिक प्रणली – मीट्रिक प्रणाली लंबाई, क्षेत्रफल, आयतन, द्रव्यमान समय के माप
  • साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न – भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव भिन्न को साधारण भिन्न में बदलना।
  • औसत – औसत निकालने से संबंधित प्रश्न
  • वर्गमल – वर्गमूल निकालने की विधियां गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।
  • प्रतिशत – प्रतिशत का अर्थ प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रश्न
  • औसत – औसत निकालने से संबंधित प्रश्न
  • प्रतिशत – प्रतिशत का अर्थ प्रतिशति को दशमलव व दशमलय को प्रतिशत
  • चाल, समय, दूरी – चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न ।
  • सामान्य – व्याज साधारण
  • लाभ तथा हानि – क्रय विक्रय मूल्य लाभ-हानि
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन
  • प्रतिशतता – जन्म व मृत्यु दर जनसंख्या वृद्धि हास
  • रेखा तथा कोण- रेखा खंड सरल एवं वक्र रेखएं कोणों के प्रकार
  • दिशा ज्ञान –

6. General Hindi सामान्य हिन्दी  – 30 Marks

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यवहारिक प्रयोग
  • समास रचना एवं प्रकार
  • बदलने से संबंधित प्रश्न |
  • संधि-स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज विदेश
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाल्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे व लोकोक्तियाँ

7. सामान्य अंग्रेजी – 15 Marks

  • Number, Gender, Articles
  • Pronoun, Abjectives, Verb
  • Use of some important Conjuctions
  • Use of some important Prepositions

CG SI Syllabus Prelims PDF Download

CG VYAPAM SI MAINS PATTERN 2023

CG Vyapam SI mains syllabus in hindi : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम (CG SI Mains Syllabus 2023 in hindi) नीचे दिया गया है ।

क्र.सं. विषयोंअंक आवंटितअवधि
1.सामान्य अंग्रेजी 751 घंटे
2.सामान्य हिंदी (हिंदी व अंग्रेजी के प्रश्न पत्र एक साथ होंगे)1251 घंटे
3.सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (सभी पद के लिए)2003 घंटे
4.कौशल एप्टीटुड टेस्ट (सभी पद के लिए)2002 घंटे
5.विज्ञान (भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित) एसआई रेडियो/फिंगरप्रिंट/प्रश्नोत्तरी दस्तावेजों के पदों के लिए CG SI Radio/ Fingerprint / Question Paper2002 घंटे
6.कंप्यूटर साइंस (सिर्फ एसआई कंप्यूटर पोस्ट के लिए)2002 घंटे
CG VYAPAM SI MAINS EXAM PATTERN

CG Vyapam SI Mains Syllabus in Hindi

छत्तीसगढ़ व्यापम सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा सिलेबस : छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर पद ( CG Sub Inspector Exam) हेतु पद पर चयन हेतु मुख्य परीक्षा बहुत ही बड़ी परीक्षा है इस परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम की जानकारी होना अति आवश्यक है क्योंकि यह परीक्षा में पैटर्न पर आयोजित की जा रही है। इसलिए छात्रों को पूर्व के प्रश्नों का विशेष लाभ नहीं मिलेगा परंतु पाठ्यक्रम की जानकारी होने के बाद वह अपनी तैयारी ज्यादा अच्छे तरीके से कर सकेंगे । इसी के लिए हमने छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे उपलब्ध करवाया है । जिसे आप ध्यान से पढ़ें तथा पढ़ने के बाद पीडीएफ की लिंक दी गई वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CG VYAPAM SI MAINS SYLLABUS Paper 1 हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में दक्षता

1. हिन्दी

  1. हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषायें
  2. हिन्दी वर्णमाला एवं व्याकरण
  3. पर्यायवाची, विलोम शब्द, एकार्थी शब्द
  4. पाठ्यक्रम
  5. तत्सम एवं तदभव, उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि एवं समास
  6. हिन्दी लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  7. छत्तीसगढ़ की लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  8. त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द
  9. वाक्य संशोधन, कारक, लिंग, वाक्यांशों के लिये शब्द निर्माण
  10. रस, छन्द, अलंकार
  11. हिन्दी के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  12. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी रचनायें
  13. संक्षिप्तिकरण, वाक्य भेद (रचना एवं अर्थ के आधार पर), शब्द युग्म

काव्य बोध- काव्य की परिभाषा – भेद, मुक्तक काव्य, प्रबंध काव्य (महाकाव्य, खण्डकाव्य)

अपठित बोध-

  • गद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न
  • पद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न

2. ENGLISH

  1. Essay Writing
  2. Hindi to English translation
  3. English to Hindi translation
  4. Tenses, Modals, Articles
  5. Voices, Narration, Prepositions, Clauses

CG VYAPAM SI MAINS SYLLABUS Paper 2 सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन

उम्मीद्वारों को विषयों की सामान्य समझ होनी चाहिये जैसा कि किसी भी विशेष अध्ययन के बिना एक अच्छी तरह से शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षित है। पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषय शामिल हैं :

  1. सामान्य विज्ञान – भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान अर्थात आविष्कार और खोजें । वैज्ञानिकों और उनके योगदान, मानव शरीर विज्ञान, रोग और उनके कारण, ईलाज और रोकथाम, आहार और पोषण, आनुवंशिकी, पशु, पौधे, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, तत्व और यौगिक, एसिड, बेस और लवण और सम्बद्ध विषय, गति पदार्थ के गुण, प्रकाश, बिजली और अन्य संबंधित विषय ।
  2. प्राचीन भारत का सामान्य इतिहास।
  3. आधुनिक भारत का सामान्य इतिहास।
  4. स्वतंत्रता के पश्चात् भारत – भारत का एकीकरण – जूनागढ़, हैदराबाद, गोवा और कश्मीर का विलय । भारत-पाक युद्ध, कारगिल युद्ध, चिपको आंदोलन, राज्यों का पुनर्गठन। जनगणना, भूदान आंदोलन, भारत की अंतरिक्ष में भूमिका ISRO, श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, सूचना क्रांति, भारत का न्यूक्लियर कार्यक्रम, योजना आयोग/नीति आयोग।
  5. भूगोल – भारत के क्षेत्र, मानसून और जलवायु, फसलें, भारतीय शहर और स्थान, प्रमुख बंदरगाह, खनिज, उद्योग, बिजली संयंत्र, वन और वन्यजीव, राष्ट्रीय उद्यान, भारत में जनसंख्या विवरण और अन्य संबंधित विषय ।
  6. अर्थशास्त्र – भारत में कृषि, औद्योगिक विकास, ग्रामीण विकास, मूल्य नीति, मुद्रास्फीति, जनसंख्या और गैर-रोजगार, समस्यायें, आयात और निर्यात, पंचवर्षीय योजना, आर्थिक संगठन भारत एवं विश्व और संबंधित विषय।
  7. भारतीय राजनीति – भारतीय संविधान, नागरिकता, चुनाव, संसद और राज्य विधायिकायें, कार्यकारी, न्यायिक प्रणाली, स्थानीय स्वशासन, केन्द्र-राज्य संबंध, विदेश नीति और अन्य संबंधित विषय ।
  8. सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स- विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम विकास, भारतीय कला और संस्कृति, खेल, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, पुस्तकें और लेखक, भारत और उसके पड़ोसी देश, वर्तमान भारत और अन्य संबंधित विषय।
  9. छत्तीसगढ़ का राजनैतिक इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन।
  10. छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ, कला एवं संस्कृति, त्यौहार, व्यंजन, शासकीय सांस्कृतिक महोत्सव, लोकनृत्य, लोकगीत एवं खेलकूद ।
  11. स्वतंत्रता के पश्चात् छत्तीसगढ़ का आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, औद्योगिक समग्र विकास
  12. छत्तीसगढ़ का भूगोल – नदी, जंगल, पहाड़ एवं पर्यटन स्थल।
  13. छत्तीसगढ़ में उद्योग, कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य।
  14. छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं उनका योगदान।
  15. सामाजिक उत्तरदायित्व – मानव अधिकार – यातायात के नियम – राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे – प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन – वन्यजीव संरक्षण

CG VYAPAM Sub Inspector MAINS SYLLABUS Paper 3 प्रश्न पत्र 3 ऐप्टीटयूड टेस्ट

  • 1. सादृश्य (Anology) – शब्दार्थ और आलंकारिक सादृश्य, अक्षर और संख्या प्रतीकात्मक/संख्या, छवियाँ और अर्थ – आधारित
  • 2. कोडिंग/डिकोडिंग अक्षर स्थानांतरण द्वारा कोडिंग डिकोडिंग, सादृश्य और शब्दों द्वारा कोडिंग
  • 3. वर्गीकरण (Classification) – शब्दार्थ और आलंकारिक वर्गीकरण/प्रतीकात्मक
  • 4. श्रृंखला (Series) – सामान्य ज्ञान के आधार पर शब्दार्थ, आलंकारिक, संख्या और मिश्रित श्रृंखला और श्रृंखला
  • 5. ऑर्डर रैंकिंग – दिये गये आंकड़ों से क्रम और रैंकिंग का क्रम पूछा जायेगा
  • 6. दिशा और दूरी – नेटवर्क, मार्गों और यात्रा की गयी दूरी के आधार पर समस्यायें पूछी जाती हैं
  • 7. अनुपलब्ध संख्यायें – संख्यायें और वर्णमाला आधारित आव्यूह और आरेख
  • 8. वर्णमाला या शब्द परीक्षण – वर्णमाला या शब्द अनुक्रम और शब्द निर्माण, मैट्रिक्स, अव्यवस्थित शब्द, प्रत्यय आदि
  • 9. वेन डायग्राम – वेन डायग्राम, तार्किक (लॉजिक), सिलोगिजम आदि
  • 10. पहेली – डबल लाइन-अप व्यवस्था, परिपत्र व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, रैखिक व्यवस्था आदि
  • 11. डेटा पर्याप्तता – घन और डाइस, अंकगणितीय संचालन आदि-
  • 12. गैर-मौखिक तर्क – पेपर फोल्डिंग, क्यूब्स और डाइस, गिनती के आंकड़े आदि
  • 13. मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल – संख्या और उनके संबंध, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता, औसत (माध्य, मोड, मध्यिका), लाभ और हानि
  • 14. क्वांटिटेटिव ऐप्टीटयूड – सरल और यौगिक, समय और काम, मेंसुरेशन, गति, समय और दूरी, समीकरण
  • 15. तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क – कैलेण्डर, रिश्तों की समस्यायें, लाईन ग्राफ, पाई चार्ट

Chhattisgarh VYAPAM SI MAINS SYLLABUS Paper 4 – गणित, भौतिकी और रसायन (PHYSICS, CHEMISTRY MATHS)

PHYSICS

  • 1. Measurements and units
  • 2. Dimensions and area
  • 3. Scalar quantities and elements
  • 4. Waves and oscillations
  • 5. Electrostatics and magnetism
  • 6. Motions and friction
  • 7. Current electricity and electromagnetic waves
  • 8. Work, power and energy
  • 9. Optics
  • 10. Atoms and nuclei
  • 11. Fluids and solids, rigid bodies
  • 12. Electronics
  • 13. Thermodynamics
  • 14. Kinetic theory of gases
  • 15. Gravitation
  • 16. Kinematics
  • 17. Thermal properties
  • 18. Dual nature of matters
  • 19. Communications

CHEMISTRY

  • 1. Structure of Atoms and molecules
  • 2. Solutions and elements
  • 3. Equilibrium
  • 4. Hydrocarbons
  • 5. Electrochemistry
  • 6. State of matters-solid gases and liquids
  • 7. Alcohols, phenols ethers, ketones and carboxylic acid
  • 8. Organic compounds
  • 9. Halogens and aldehydes
  • 10. Surface chemistry
  • 11. Carbohydrates-dyes, Polymers and Bio-molecules
  • 12. Transition elements
  • 13. Nucleic acid, Amino acid and proteins
  • 14. Quantum chemistry
  • 15. Catalysis of organometallic compound

MATHS

  • 1. Relations and functions.
  • 2. Trigonometry.
  • 3. Matrices.
  • 4. Determinants.
  • 5. Continuity and differentiability.
  • 6. Application of derivatives.
  • 7. Integrals.
  • 8. Differential equation.
  • 9. Vector algebra.
  • 10. Three dimensional geometry.
  • 11. Linear programming.
  • 12. Probability.
  • 13. Sets.
  • 14. Relation and function.
  • 15. Complex number and quadratic equation.
  • 16. Limits and derivatives.
  • 17. Statics.
  • 18. Straight line.
  • 19. Sequence and series.
  • 20. Permutation and combination.

CG VYAPAM SI MAINS Paper 5 विषयः कम्प्यूटर विज्ञान

  1. History and Development of computers
  2. Memory and its types
  3. Fundamental knowledge of windows
  4. Linux, Unix
  5. Concept of file system, MS Office
  6. Fundamentals of world wide web, internet, e-mail and social
  7. media
  8. Basics of encryptionDigital Signature and Hash Value
  9. Networking (LAN, MAN, WAN) Topology
  10. GSM/CDMA/4G/5G Communication
  11. Dark Net and Crypto currency
  12. Virus, Anti-Virus and Malware
  13. Cyber Crimes and Cyber security
  14. Cyber Forensics
  15. Quantum Computing basics
  16. Artificial Intelligence (A.I.)
  17. Internet of Things (IOT)
  18. Cloud computing

CG SI Mains Syllabus in hindi pdf download

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के CG Vyapam SI Syllabus 2023 से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको CG Vyapam SI Mains Syllabus 2023 के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

You can also read many things about CGPSC prelims‚ CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and CG Vyapam in CGPSC Guruji.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page