CGPSC INTERVIEW QUESTIONS IN HINDI

CGPSC INTERVIEW QUESTIONS IN HINDI
Share the article

CGPSC INTERVIEW QUESTIONS 2021 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है ।

इस परीक्षा के मुख्यतः तीन चरण होते हैं जो कि इस प्रकार है । पहली परीक्षा है प्रारंभिक परीक्षा । दूसरी परीक्षा है मुख्य परीक्षा । इंटरव्यू में या साक्षात्कार में चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको को नहीं जोड़ा जाता है । मुख्य परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर छत्तीसगढ़ सेवा आयोग साक्षात्कार के लिए सूची जारी करता है ।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा 2019 के मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं । मुख्य परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि साक्षात्कार में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं । तो चलिए उसके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानते हैं ।

DRESS CODE FOR CGPSC INTERVIEW

सबसे पहले आप सभी के लिए यह जानना आवश्यक है की इंटरव्यू के लिए पोशाक क्या होनी चाहिए ?

आमतौर पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के इंटरव्यू के लिए पुरुषों को फॉर्मल शर्ट और फॉर्मल पैंट पहनना चाहिए । जिसमें टाई हो भी सकती है और नहीं भी हो सकती है ।

महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट पहनना उचित प्रतीत होता है या वे साड़ी भी पहन सकती हैं ।

पुरुषों को साक्षात्कार के लिए शेविंग जरूर कराना चाहिए जिससे कि उनकी उनका व्यक्तित्व निखर कर सामने आए ।

साक्षात्कार के समय व्यक्ति को ना ही बहुत ज्यादा मुस्कुराना चाहिए और ना ही बहुत ज्यादा गंभीर रहना चाहिए । साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों के चेहरे पर मंद मंद सी मुस्कान होना चाहिए ।

आपको जिस सवाल का जवाब अच्छे से आता है उसे पूर्ण रूप से सभी साक्षात्कार लेने वाले बोर्ड मेंबर्स को देखते हुए उसका जवाब देना चाहिए।

Also Read : CGPSC INTERVIEW TIPS 2021

CGPSC INTERIVIEW BOARD MEMBERS

छत्तीसगढ़ मुख्य परीक्षा के बोर्ड के साक्षात्कार में 5 बोर्ड मेंबर होते हैं जिसमें कुछ पीएससी के सदस्य होते हैं एवं कुछ विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर होते हैं ।

CGPSC INTERVIEW QUESTIONS LIST IN HINDI

साक्षात्कार में अनेक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि इस प्रकार है –

  1. अपने बारे में बताइए ? मुख्य रूप से आपके व्यक्तिगत चीजों पर जैसे- आपका नाम,यदि उसका कोई अर्थपूर्ण है अथवा किसी चर्चित व्यक्तित्व(सेलेब्रिटी) का भी नाम है .
  2. अपने जिले के बारे में बताइए ? आप जिस जगह से आये है, जैसे गाँव,शहर,जिले,राज्य वहां की आधारभूत जानकारी. जैसे- इतिहास या इससे से जुड़े वैक्तित्व अथवा वर्तमान सामाजिक,राजनैतिक,सांस्कृतिक पहलुओं पर अथवा विशेष व्यक्तिव
  3. आप कितने समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ? 4. प्रश्न 4 वर्तमान में आप क्या कर रहे हैं
  4. सिविल सेवा में आने का निर्णय क्यों लिया ?
  5. आपके परिवार की पृष्ठभूमि
  6. अपने जिले के महत्वपूर्ण जगहों के बारे में बताइए ।आपका जिला किस चीज के लिए प्रसिद्ध है ?
  7. आपने किस विषय से स्नातक किया है उससे संबंधित 9. प्रश्न नौ वर्तमान में आप जिस कार्य में है यह जिस नौकरी में है या जिस पोस्ट में है उससे संबंधित प्रश्न
  8. समसम आएगी से संबंधित प्रश्न समसम आएगी से संबंधित प्रश्न
  9. अगर अगर आप डिप्टी कलेक्टर बन जाते हैं और आपके सामने कोई विशेष चुनौती आती है तो उसका सामना कैसे करेंगे
  10. छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं जिसकी शुरुआत आमतौर पर नदियों से की जाती है जाता है ।
  11. साक्षात्कार में बहुत ही छोटी-छोटी चीजों को पूछा जाता है,कि पूछे गए सवाल पर आप कितना फोकस है,दूसरा तार्किक अथवा लॉजिकल है.
  12. संघ अथवा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर.
  13. आपके रूचि(हॉबी) पर जो साक्षात्कार के पूर्व फॉर्म में भरेंगे.
  14. लोकगीतों/साहित्य/सांस्कृतिक पहलुओं पर प्रत्येक वर्ष सवाल पूछे जा रहे है. जैसे- महत्वपूर्ण ददरिया,सुआ,पंथी,कर्मा नृत्य इत्यादि को करने वालों की संख्या में व्यापक कमी अथवा युवावर्गों का इनके प्रति रुझान में कमी.
  15. वर्तमान स्थिति/समस्या को सुधारने के लिए आपके सुझाव क्या है ? जैसे कोरोना के समय में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास एवं आपके सुझाव

INTERVIEW QUESTION OF A CGPSC ASPIRANT

  1. Kashmir ki cm kaun bani..
  2. News me Panama report charcha me hai, PANAMA REPORT kya hai.
  3. dharma nirpeksa rajya kya hai.
  4. Psc commission ke alawa cg me aur koun koun se commission h
  5. Naxelwad kya hai
  6. Present me police ki bhumika
  7. GST kya hai
  8. Bastar ke mukhya nadiya koun koun se hai
  9. Barsur ke ganesh temple ka nirman koun karaya
  10. Obc commission ka work
  11. Creamy layer kya hai.
  12. Cg ke lok geet koun koun se hai
  13. Kis lok kalakar ko padma shree mila
  14. Kitne lokkalakaro ko padma shree mila hai naam batao.
  15. Panchayat ke karya
  16. Gram sabha ki baithak kab kab ki jani aniwarya hai

CG PSC INTERVIEW QUESTIONS

  1. राज्‍यसभा की क्‍या उपयोगिता है
  2. क्‍या राज्‍य सभा को खत्‍म कर देना चाहिए
  3. कुछ क्रेडिट रेटिगं कं के नाम बताईए
  4. भारत में कौन कौन्‍ा सी COMPANY इस क्षेत्र् में काम कर रही है
  5. आप IIT पास आउट हैं इतनी अच्‍छी नौकरी है फिर आप राज्‍य सेवा में क्‍यों आना चाहते है
  6. आप को यंहा से 3 गुना वेतन मिल रहा है आपको तो नुकसान हो जायेगा
  7. माओवादी कौन है
  8. माओवादियों की समस्‍या क्‍या है
  9. समाधान के क्‍या उपाय है
  10. माओवादी को कैसे पहचानेगें
  11. दन्‍तेवाडा जिला क्‍यो प्रसिध्‍द है
  12. बोफोर्स क्‍या है हाल ही में इसे किस युध्‍द में इस्‍तेमाल किया गया
  13. आपके जिले की क्‍या विषेशताएं है
  14. सिकल सेल एनिमिया क्‍या है ? छत्‍तीसगढ में कौन सा समूह इससे सर्वाधिक प्रभावित है ? इसका इलाज क्‍या है
  15. छत्‍तीसगढ में सडकों का विकास की स्थिति कैसी है
  16. राज्‍य निर्माण के बाद क्‍या इसमें सुधार आया है.

Also Read : CGPSC INTERVIEW QUESTIONS YEARWISE

CGPSC INTERVIEW QUESTIONS 2018

CGPSC INTERVIEW साक्षात्कार के प्रश्नो को अगर ध्यान से देखें तो यह स्पष्ट है कि आपके बायोडाटा पर विशेष ध्यान देकर प्रश्नों का चयन किया जा रहा है . पिछ्ले 3 दिनो में पुछे गये प्रश्न-

  1. आपके जिले का कलेक्टर कौन है ?
  2. आपके जिले का प्रमुख जलप्रपात कौन सा है ?
  3. आपकी पद चयन की प्राथमिकता क्या है ?
  4. डिप्टी कलेक्टर के प्रमुख कार्य ?
  5. SDM और SDO में क्या अंतर है ?
  6. एक सिविल सेवक मे क्या क्या गुण होना चाहिये ?
  7. क्या ये गुण आपमे विद्यमान है ?
  8. स्नातक के बाद गैप क्यों हुआ ?
  9. आप पहले से जाब मे है तो क्यो आना चाहते है ?
  10. आप अपने अधीनस्थो से कैसा व्यवहार करेंगे ?
  11. विचारात्मक प्रश्न-

Questions of National Importance

  1. मन्दी का क्या करण है सरकार इससे उबरने के लिये क्या क्या कदम उठाये है ?
  2. भारत रत्न क्यो दिया जाता है इसका आधार क्या है क्या छत्तीसगढ मे किसी को दिया गया है ?
  3. हैदराबाद इन्काउंटर पर आपके क्या विचार है क्या आप इससे सहमत है ?
  4. महिला सुरक्षा के लिये कौन कौन से कानून बनाये गये है ?
  5. छत्तीसगढ मे हाथी कहा से आते है क्यों आते है उन्हें रोकने का क्या उपाय है ?
  6. रायपुर की तुलना मे अम्बिकापुर में अधिक ठन्ड क्यों पडता है ?
  7. आज की युवा पीढ़ी अधिक आक्रमक और अफेंसिव क्यों है ?
  8. 25 rs/kg मे धान खरीद कर 1rs /kg में बेचना कहा तक उचित है ?
  9. क्या NRC सही है ?
  10. क्या आप CAA के पक्ष में है और क्यों ?
  11. तथ्यात्मक प्रश्न-

CGPSC interview questions related to chhattisgarh

  1. राष्टीय आदिवासी नृत्य समारोह पर सभी प्रकार के प्रश्न
  2. 2019 की 5 बड़ी घटनाएं
  3. छत्तीसगढ के 5 सहित्यकार और उनकी रचनाएँ
  4. छ.ग. के 5 आदिवासी और उनकी नृत्य
  5. छत्तीसगढ के 5 नदियां और उनकी उद्गम स्थल
  6. छ.ग. में महत्मा गांधी कब आये और क्यो
  7. छत्तीसगढ़ के 2 योजना बताएं जिससे जनता को लाभ हुआ हो
  8. संसद कैसे बनता है
  9. उप राष्ट्रपति कौन है उनका चुनाव कैसे होता है
  10. cgpsc pre परिक्षा कब हुआ. मेन एग्ज़ाम कब से कब तक हुआ. कितने पद थे


CGPSC INTERVIEW QUESTIONS OF CGPSC 2017

  1. विधानसभा चुनव मे भाजपा क्यो्ोो
  2. विधानसभा चुनाव मे कितनी महिलायें जीती.
  3. सर्वाधिक वोटो से जीतने वाला विधायक.
  4. सबसे कम वोटो से जीतने वाला विधायक.
  5. किसान कर्ज माफी का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव
  6. सिविल सेवा मे क्यो आना चाहते है
  7. जनता की सेवा कैसे करोगे.
  8. भारत मे कानून का आधार क्या है
  9. छ.ग.मंत्रिमंडल मे कौन कौन मंत्री है.
  10. गम्मत क्या है
  11. छत्तीसगढ की 5 सामाजिक समस्याए.
  12. छत्तीसगढ के प्रमुख त्यौहार.
  13. सबरीमाला मंदिर मे महिलाओ को प्रवेश दिया जाना चाहिए या नही.
  14. राम गमन वन मार्ग
  15. आपके जिले की जनसंख्या
  16. आपके शहर की जनसंख्या
  17. कर और शुल्क मे अंतर
  18. गुड्स एवं सर्विस टैक्स
  19. शराब बंदी से क्या हानि होगी
  20. कार्यपालिका, व्यावस्थापिका और न्यायपालिका के कार्य.

राज्य सेवा परीक्षा 2014 के साक्षात्कार के प्रश्न

  1. नाम , पिताजी का नाम , निवास स्थान की चर्चा
  2. अंबागढ़ चौकी इंटीरियर जगह है , आप 12th किस स्कूल से पास आउट हुए ?(शासकीय स्कूल से 90% देखकर उन्होंने हम्म्म……. कहा और बायोडाटा फॉर्म पर कुछ रिमार्क किया 12th के कॉलम के सामने।)
  3. भारत की विकास दर क्या है ?
  4. जब से विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी सम्हाली है तब से भारत ने कितने विदेशी दौरे किए और उनके क्या नतीजे रहे ?
  5. IPL देखते हो ?अभी कौन सी टीमों के कप्तान विदेशी हैं ?
  6. भारतीय गेंदबाज किस विधा में ज्यादा पारंगत रहे हैं ?
  7. स्पिन शब्द क्रिकेट के अलावा और कहाँ उपयोग होता है ?
  8. अब तक की महिला मुख्य मंत्रियो के नाम ?
  9. सोशल ऑडिट का क्या मतलब है ?
  10. संस्कृतिकरण क्या है ?
  11. जजमानी प्रथा क्या है ?
  12. नायब तहसीलदार के रूप में अभी तक किन गावों का दौरा किया ?
  13. भू राजस्व संहिता पढ़े हो ?
  14. रात में किसी गाँव में आग लग जाए तो क्या करोगे ?
  15. लोक सेवा केंद्र का क्या काम देख रहे हो ? कैसे करते हो बताओ ?
  16. आपदा प्रबंधन का मतलब क्या है ?
  17. इसकी जरुरत आपदा के पहले पड़ती है या आपदा के बाद में ?

CGPSC 2016 INTERVIEW QUESTIONS

साक्षात्कार में पूछे गये प्रश्न …

  1. रोहिग्या मुस्लिम की समस्या, कौन हैं कहां के हैं
  2. इरान और साउदी के संबंध खराब क्यों हैं
  3. बंग्लादेशी माईग्रेशन
  4. विभागीय प्रश्न
  5. एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर
  6. कार्यों की प्राथमिकता
  7. सबल और दुर्बल पक्ष डीसी के कार्य संपादित करते समय
  8. हॉबी से 4-5 प्रश्न
  9. साईंस बैकग्राउंड के हो…विषयों से प्रश्न
  10. कैसे तैयारी करते हो परीक्षा की
  11. राज्य की प्रमुख योजनायें
  12. कहां तक लक्ष्य प्राप्ति में सफल हो सकती हैं ..
  13. स्मार्ट सिटी क्या है इन्ही दोनों शहरों का चुनाव क्यों किया गया
  14. आपका नगर कब छत्तीसगढ़ के इस नक्शे में सम्मिलित हुआ
  15. राज्य की प्रमुख चुनौतियां जबकी विकास के 13 वर्ष और गठन के बाद कितना विकास आप देखते हैं प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आप क्या करना चाहेंगे
  16. एक वाक्य में नक्सलवाद पर अंकुश के संबंध में क्या कहेंगे

CGPSC 2017 INTERVIEW QUESTIONS

CGPSC-2017 साक्षात्कार मे पूछे गये प्रश्न्

  1. NIT कब बना एवं इसका पुराना नाम क्या था.
  2. क्या किसानो की हर साल कर्ज माफी होना चाहिए.
  3. किसानो की आय कैसे दुगुनी होगी.
  4. शरीर का तापमान किससे मापते है.
  5. सेन्टीग्रेट और फारेनहाईट मे संबंध.
  6. गुरु घासीदास के प्रमुख संदेश. कोई ऐसा संदेश जो अन्य से हटकर हो.
  7. NSS क्या है. इसके उद्देश्य क्या है.
  8. 1 दिसम्बर को क्या था. एड्स कैसे फैलता है.
    क्या रायपुर और छ्त्तीसगढ मे भी इसके मरीज है.
  9. 60 साल के व्यक्ति और 21 साल के व्यक्ति मे किसे एड्स पहले होगा और क्यो.
  10. एक गर्भवती महिला को एड्स है तो उसके ब्च्चे को एड्स होने के कितने % चान्स है.
  11. AIDS का फूल फार्म .
  12. मौर्य वंश के 3 शासको के नामऔर उनकी उपलब्धि .
  13. विदेशी आक्रमण से पहले के कोई 3 वंश के नाम.
  14. आप सडक पर जा रहे है. एक आदमी का एक्सीडेन्ट हो गया है. एक अधिकारी के रुप मे आप क्या करोगे.
    15.आप सडक पर जा रहे है. एक तेन्दुआ पेड पर चढा है. और भीड ने उसे घेर कर रखा है.एक अधिकारी के रुप मे आप क्या करोगे.
  15. आप DC ही क्यो बनना चाहते है. डिप्टीकलेक्टर के रुप मे आपकी प्राथमिकताए क्या होगी.

CGPSC Interview Questions

  1. आप सहायक पंजीयक है तो आप क्या बनना चाहते हैं
  2. सहायक पंजीयक और d.c. समान rank का पद है तो आप d.c क्यों बनना चाहते हैं
  3. आपने इस पद पर क्या कार्य किया
  4. अमानक धान कया है
  5. रबी के धान को क्यों धान खरीदी में।
  6. धान का समर्थन मूल्य कितना है
  7. n.i.t कश्मीर की समस्या कया है
  8. कया तिरंगा फहराया जाना गलत है
  9. iss कया है
  10. यूरोप के देशों को क्यों निशाना बनाया गया
  11. पेरिस बरशेलस की घटना
  12. आज का तापमान कितना है
  13. फैरनहाइट सेल्सियस केलविन में संबंध
  14. औंस कया है
  15. तेंदूपत्ता का उपयोग
  16. कैसे तेंदूपत्ता तोडी जाती है
  17. पिछली interview कहा दिये थे
  18. कितना mark मिला था
  19. अमेरिका की सबसे बड़ी नदी
  20. अफ्रीका की नदी
  21. छत्तीसगढ़ के विशेषता को एक शब्द में बोलिए

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

You can also read many things about CGPSC prelims CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and Vyapam in CGPSC Guruji.

Also read these articles about CGPSC Exam at CGPSC GURUJI for English for Hindi
CGPSC Prelims Examination SchemeClick HereClick Here
CG PSC Post List and Salary Details Click HereClick Here
Chhattisgarh Prelims Syllabus Click Here Click Here
CGPSC Prelims Question Paper Click Here Click Here
CGPSC Prelims Preparation Tips Click Here Click Here
CGPSC Mains Examination Scheme Click Here Click Here
Chhattisgarh Mains Syllabus Pdf Click Here Click Here
CGPSC Mains Question Paper pdf Click Here Click Here
Chhattisgarh State Service Mains Exam Preparation Tips Click Here Click Here
Frequently Asked questions about CGPSC ExamClick Here
Read about CGPSC Post List and Salary Click Here Click Here
Articles about CGPSC Exam at CGPSC GURUJI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page