CGPSC INTERVIEW TIPS 2021 : छत्तीसगढ़ मुख्य छत्तीसगढ़ पीएससी मुख्य परीक्षा के बाद सबसे अहम कड़ी जो कि आपको सफलता दिलाती है वह है साक्षात्कार । साक्षात्कार के लिए विशेष रुप से तैयारी करना जरूरी होता है । साक्षात्कार के लिए आप अनुभवी लोगों से संपर्क कर सकते हैं । नीचे ऐसी बहुत सी बातें बताई गई है जो कि आपको साक्षात्कार में निश्चित रूप से मदद करेगी ।
CGPSC परीक्षाओं हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया आपके चयन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है , विशेषकर जो पहली बार शामिल होने वाले है PSC के interview में क्या सावधानी रखे , ये एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि कुछ मिनटों में अपनी योग्यता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ साथ सामने बैठे लोगों को पूर्णत प्रभावित करते हुए अपना जीवन भी बदलना है । कई बार छोटी सी भूल सारे उद्देश्य पर पानी फेर देता है ।
सीजीपीएससी इंटरव्यू के बोर्ड में 5 मेंबर होते हैं जो कि अलग-अलग पृष्ठभूमि से होते हैं और वह आपसे तरह तरह के प्रश्न पूछते हैं।
CGPSC INTERVIEW TIPS LIST
अगर कुछ बातों पर विशेष ध्यान दे दिया जाय तो बड़े परिणाम प्राप्त करना सम्भव हो जाता है | जैसे,
- बिना पूछे इंटरव्यू या साक्षात्कार रूम में न घुसे ।
- अपने विषय में विशेषताओं को विनम्र तरीके से इंटरव्यूर के समक्ष प्रस्तुत करे ।
- इंटरव्यूर के सामने आपने आँख को नीचे न करे (नीचे की तरफ न देखे) । आपका अच्छा Eye Contact होना चाहिए ।
- इंटरव्यूर के सामने घबराए नही , आराम से बैठे ।
- यदि इंटरव्यूर आपसे हाथ मिलाता हैं तो अच्छी तरह मिलाये , ढीले तरीके से हाथ न मिलाए ।
- चमचमापन, भड़कीला दिखने वाला और बहुत ज्यादा आकर्षक दिखने वाला कपड़ा न पहने , साधारण और सिंपल कपड़े पहने जिसमे आप आरामदायक महसूस करते हैं
- इंटरव्यूर के सामने आराम से बैठे और आराम से बाते करे , कुर्सी पर बीच में आराम से बैठे ।
- अपने जीभ से अपने होटो को बार-बार न फेरे ।
- हाथ में पहने हुवे घड़ी को बार-बार न देखे ।
- इंटरव्यू के प्रश्नों के उत्तर कम-से-कम शब्दों में दे और उचित उत्तर दे ।
- प्रश्नों के उत्तर घुमा-फिरा कर न दे । गलत उत्तर न दे ।
- विचार करके और तार्किक विचारों को पेश करें ।
- प्रश्न को अच्छी तरह सुने और उसके बाद समझे फिर उत्तर दे । उत्तर देने में जल्दबाजी न करे ।
- इंटरव्यू देने से पहले, अपने कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill) को बेहतर बनाए । शीशे के सामने अपने इंटरव्यू की जरूर तयारी करे । अपने आवाज को रिकॉर्ड करके भी देख सकते हैं कि जब आप उत्तर दे रहे हैं तो वह कितना प्रभावी हैं ।
- शिष्टता और आत्मविश्वास बनाए रखें ।
- इंटरव्यू में आप जिस विषय (Topics) पर बात कर रहे हैं उसे तथ्यों और वास्तविक जीवन के उदाहरण (Real-life Example) से जोड़ें ।
- इंटरव्यूर के द्वारा पूछा गया प्रश्न समझ में नही आया तो प्रश्न को विनम्रता पूर्वक दुबारा पूछे ।
- जिस भाषा में आपसे प्रश्न किया जाय, उसी भाषा में उत्तर देने की कोशिश करे , यदि आपकी उस भाषा पर अच्छी पकड़ नही हैं तो जिस भाषा को आप जानते हैं इंटरव्यूर से इजाजत लेकर उस भाषा में उत्तर दे सकते है । उदाहरण के लिए अधिकत्तर टेक्निकल प्रश्न इंग्लिश में पूछे जाते हैं परन्तु आप इंग्लिश में अच्छी तरह एक्सप्लेन (Explain) नही कर सकते तो, हिंदी का प्रयोग कर सकते हैं क्योकि यहाँ पर आपकी टेक्निकल स्किल्स (Technical Skills) को देखा जाता हैं । समय की अनुसार निर्णय ले ।
- यह इंटरव्यू का बहुत महत्वपूर्ण तथ्य हैं । आप हमेशा इमानदारी से सही उत्तर दे, क्योकि गलत उत्तर को इंटरव्यूर बड़ी आसानी से समझ लेते हैं और आपको उसी उत्तर में फ़साते भी हैं । सच बोलने से न डरे परिणाम चाहे जो भी हो । सच बोलने वाले कैंडिडेट को जॉब के लिए जयादा महत्व दिया जाता हैं ।
- उचित समय पर ही अपने ज्ञान का प्रदर्शन करे और ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश न डरे । केवल स्मार्ट उत्तर दे अन्यथा जो आपसे पुछा जाय उसी का उत्तर दे अतिवादी होने से बचे ।
- इंटरव्यू के अंत में “Thank you” जरूर बोले ।
We hope you liked our article CGPSC INTERVIEW TIPS.
Also Read : CGPSC INTERVIEW QUESTIONS IN HINDI
Also Read : CGPSC INTERVIEW QUESTIONS YEARWISE
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।
You can also read many things about CGPSC prelims, CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and Vyapam in CGPSC Guruji.
Also read these articles about CGPSC Exam at CGPSC GURUJI | for English | for Hindi |
CGPSC Prelims Examination Scheme | Click Here | Click Here |
CG PSC Post List and Salary Details | Click Here | Click Here |
Chhattisgarh Prelims Syllabus | Click Here | Click Here |
CGPSC Prelims Question Paper | Click Here | Click Here |
CGPSC Prelims Preparation Tips | Click Here | Click Here |
CGPSC Mains Examination Scheme | Click Here | Click Here |
Chhattisgarh Mains Syllabus Pdf | Click Here | Click Here |
CGPSC Mains Question Paper pdf | Click Here | Click Here |
Chhattisgarh State Service Mains Exam Preparation Tips | Click Here | Click Here |
Frequently Asked questions about CGPSC Exam | Click Here | |
Read about CGPSC Post List and Salary | Click Here | Click Here |