CGPSC Nayab Tehsildar Recruitment 2023 – Nayab Tehsildar Online Form छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर द्वारा नायब तहसीलदार के पदों में भर्ती प्रक्रिया के लिए cgpsc को प्रस्ताव दिया है । CGPSC State Service Exam Notification के द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत स्नातक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है । Chhattisgarh Nayab Tehsildar Post पर नौकरी करने के इच्छुक योग्यताधारी आवेदक विभाग द्वारा विस्तृत विज्ञापन (cgpsc advertisement) जारी होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। naib tehsildar chhattisgarh detail
CG Nayab Tehsildar Job Vacancy | Job details |
---|---|
विभाग का नाम | राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ |
भर्ती बोर्ड | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर |
पद का नाम | नायब तहसीलदार |
कुल पद | 72 |
सैलरी | 9300-34800 +4200 प्रतिमाह |
लेवल | राज्य स्तरीय |
श्रेणी | द्वितीय |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
स्थान | छत्तीसगढ़ |
आधिकारिक साइट | https://psc.cg.gov.in/ |
छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार रिक्रूटमेंट 2023 – CGPSC Nayab Tehsildar Vacancy के बारे में जानने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन जरूर देख सकते है ।
Table of Contents
Chhattisgarh Naib Tehsildar Educational Qualification शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण।
Salary of Nayab Tehsildar in Chhattisgarh – वेतनमान
CG Nayab Tehsildar Salary in Chhattisgarh : People also ask what is the salary of Naib Tehsildar in chhattisgarh ? The gross salary of Nayab Tehsildar in chhattisgarh is calculated below as an example. (Note : Actual salary may vary slightly from the below data.)
नायब तहसीलदार का ग्रेड पे छत्तीसगढ़ के अनुसार 4200 ₹ तथा पे स्केल 9300 ₹ से लेकर 34800 ₹ है, जो कि लेवल 8 में आता है । सातवें वेतनमान के अनुसार नीचे नायब तहसीलदार की सैलरी कैलकुलेट करके बताई गई है । नीचे दी गई सैलरी एक अनुमानित सैलरी है जिसमें थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है ।
Basic pay for Nayab Tehsildar is 35400 ₹ ( Level 8 in pay matrix)
Nayab Tehsildar Salary in Chhattisgarh | Salary Calculation | Salary Component |
---|---|---|
Basic Pay for Naib Tehsildar in Chhattisgarh | Rs. 35400 | |
DA 33 % (Oct 2022) | =0.08 x 38100 | Rs. 12573 |
HRA 8% (normal) | = 0.08 x 35400 | Rs. 2832 |
TA (Lets say) | Rs. 2000 | |
Total Salary | Rs. 55721 per month | |
Deduction Now from April 2022, OPS 12 % deduction (Old Pension Scheme ) | = 0.12x 55721 | Rs. 6686 |
In hand salary of Nayab Tehsildar in Chhattisgarh per month | =55721-6686 | Rs. 49035 ₹ per month |
नायब तहसीलदार के वेतनमान- 9300-34800 ₹ और ग्रैड पे 4200 ₹ प्रतिमाह के हिसाब से उसकी कुल सैलरी 49035 रुपया प्रति महिना बनती है ।
Naib Tehsildar Age Limit निर्धारित आयु सीमा
नायब तहसीलदार के लिए निर्धारित आयु सीमा- 21 वर्ष से 40 वर्ष तक। आयु में छूट प्राप्त वर्गों को नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।
CGPSC Nayab Tehsildar Application Process
नायब तहसीलदार के लिए आवेदन प्रक्रिया – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन निर्धारित तिथि से होगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करिये एवं अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करिये । छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय के अनुसार आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है ।
Selection Process of Naib Tehsildar in Chhattisgarh
नायब तहसीलदार पद के लिए चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा। छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदार बनने के लिए राज्य सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है जो पी 3 चरण की परीक्षा है ।
- पहला चरण है – प्रारंभिक परीक्षा
- दूसरा चरण है – मुख्य परीक्षा और
- तीसरा चरण है साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होते हैं जिसमें से पहला प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होता है और दूसरा प्रश्न पत्र एप्टिट्यूड या बौद्धिक कौशल का होता है । इसमें दूसरा प्रश्न पत्र अर्हकरी होता है उसमें केवल क्वालीफाई होना पड़ता है।
FAQ on CGPSC Nayab Tehsildar
What is the salary of Nayab Tehsildar in chhattisgarh ?
According to the pay scale of Nayab Tehsildar – 9300-34800 ₹ and grade pay 4200 ₹ per month, his total salary becomes 49035 rupees per month.
छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदार का वेतन कितना है?
नायब तहसीलदार के वेतनमान- 9300-34800 ₹ और ग्रैड पे 4200 ₹ प्रतिमाह के हिसाब से उसकी कुल सैलरी 49035 रुपया प्रति महिना बनती है ।
How to become Naib Tehsildar in CG?
You can become Nayab tahsildar in Chhattisgarh by clearing the cgpsc state service exam conducted by Chhattisgarh Public Service Commission every year.
उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के CGPSC Nayab Tehsildar Vacancy से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको CGPSC Nayab Tehsildar Vacancy Salary के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।
You can also read many things about CGPSC prelims‚ CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and CG Vyapam in CGPSC Guruji.