Chhattisgarh CM Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana 2023 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना

Chhattisgarh CM Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana
Share the article

Chhattisgarh CM Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में “मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023″ का शुभारंभ करेंगे।

  • छत्तीसगढ़ सरकार की यह एक और संस्कृति को संजोए रखने और उसका संवर्धन करने से संबंधित योजना है । योजना के तहत आदिवासी पर्व एवं त्यौहारों के गरिमामय आयोजन के लिए राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को अनुदान राशि दी जाएगी।
  • योजना प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में लागू होगी ।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष दो किश्तों में 10 हजार रूपए की राशि दी जाएगी ।
  • मुख्यमंत्री बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को 5-5 हजार रूपए की अनुदान राशि जारी करेंगे ।

Chhattisgarh CM Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana 2023 Details

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023 की संक्षेप में जानकारी 

योजना का नाम ?

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 

योजना किसके द्वारा शुरू की गई ?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

योजना कब शुरू की गई ?

13 अप्रैल 2023  

किस राज्य की योजना है ?

छत्तीसगाढ़ 

योजना का उद्देश्य क्या है ?

आदिवासी पर्व एवं त्यौहारों के गरिमामय आयोजन के लिए राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को अनुदान राशि

योजना के लाभार्थी कौन ?

छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोग 

किस वित्तीय वर्ष में ?

2023-24 

नोडल एजेंसी ?

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत होंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ में ’मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023’ का शुभारंभ करेंगे।

  • इस योजना के तहत आदिवासी पर्व एवं त्यौहारों के गरिमामय आयोजन के लिए राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को अनुदान दिया जाएगा।
  • योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को प्रथम किश्त के रूप में 5-5 हजार रूपए की राशि जारी करेंगे। 
  • ’मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ के तहत अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों में जनजातियों के उत्सवों, त्यौहारों के मेला, मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देवगुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ती, हरेली आदि उत्सवों, त्यौहारों, संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष 10,000 रूपए की अनुदान राशि दो किश्तों में जारी की जायेगी।
  • मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज की संस्कृति और पर्वों की परम्परा के संरक्षण के लिए ’मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ की घोषणा की थी।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इस योजना के लिए 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। यह योजना छत्तीसगढ़ के समस्त अनुसूचित क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति विकासखण्ड) में लागू होगी। 
  • मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि का उद्देश्य आदिवासियों के तीज त्यौहारों की संस्कृति एवं परम्परा को संरक्षित करना एवं इन त्यौहारों, उत्सवों को मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण तथा सांस्कृतिक परम्पराओं का अभिलेखन करना है।
  • योजना की इकाई ग्राम (गांव) होंगे।
  • योजना के लिए नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत होंगे।
  • योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तरीय शासी निकाय एवं अनुभाग स्तरीय शासी निकाय का गठन किया जाएगा।

निकाय का स्वरूप निम्नानुसार होगा-

  • ग्राम स्तरीय शासी निकाय में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच अध्यक्ष होंगे। गायता, पुजारी, सिरहा, गुनिया, बैगा सदस्य होंगे। ग्राम स्तरीय शासी निकाय में ग्राम के दो बुजुर्ग, दो महिला, ग्राम कोटवार, पटेल और ग्राम पंचायत के सचिव सदस्य होंगे। 
  • जनपद स्तरीय शासी निकाय में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व अध्यक्ष होंगे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इसके सदस्य सचिव होंगे।
  • जनपद स्तरीय शासी निकाय में जनपद पंचायत के अध्यक्ष, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सदस्य होंगे।
  • ग्राम में कौन-कौन से त्यौहारों में इस राशि का उपयोग किया जाना है इसका निर्धारण ग्राम स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
  • जनपद स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन के निगरानी एवं समन्वय हेतु जनपद स्तरीय शासी निकाय उत्तरदायी होगा।

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के Chhattisgarh CM Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana 2023 से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023 के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

You can also read many things about CGPSC prelims‚ CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and CG Vyapam in CGPSC Guruji.

ये भी पढ़िये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page