Chhattisgarh District Wise Mineral List : छत्तीसगढ़ के खनिज की जिलेवार सूची

Share the article

छत्तीसगढ़ भारत के प्रायद्वीपीय पठार का भाग है, जोकि खनिज संसाधनों में समृद्ध है । छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन पाए जाते हैं । इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ के खनिज की जिलेवार सूची (Chhattisgarh District Wise Mineral List) दी गई है । छत्तीसगढ़ का प्रत्येक जिला खनिज के मामले में अपने आप में अलग विशेषता एवं भंडारण क्षमता रखता है । छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में भी खनिजों का बहुत बड़ा योगदान है । छत्तीसगढ़ के मुख्य खनिज है कोयला डोलोमाइट बॉक्साइट एवं टिन ।

छत्तीसगढ़ के भूगोल का महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि आपको छत्तीसगढ़ सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र पांच एवं छत्तीसगढ़ व्यापम, छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती आदि परीक्षा में बहुत ज्यादा काम आएगा । अतः आप सूची का अवलोकन करें एवं हो सके तो इसे कंठस्थ करें।

Check Chhattisgarh District Wise Mineral List

छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के खनिज की जिलेवार सूची का नीचे अध्ययन कर सकते हैं ।

क्र.जिलाछत्तीसगढ़ के खनिज
1रायपुरचूनापत्थर
2बलौदाबाजारचूनापत्थर, डोलोमाइट, सोना
3गरियाबंदगार्नेट, हीरा, अलेक्जेन्ड्राइट (लौह अयस्क एवं मैगनीज सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
4दुर्गचूनापत्थर, मोल्डिंग सेंड, क्वार्टजाईट
5बालोदलौह अयस्क
6बेमेतराचूनापत्थर, डोलोमाइट, क्वार्टजाइट (रेड ओकर मात्रा में उपलब्ध)
7राजनांदगांवचूनापत्थर, लौह अयस्क, फ्लोराइट, क्ले, क्वार्ट्ज/सिलिका सेन्ड (सोना एवं सीसा सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
8कबीरधामबाॅक्साइट, चूनापत्थर, लौह अयस्क, सोपस्टोन
9धमतरीक्ले एवं अगेट सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध
10महासमुन्दसोना, क्वार्टजाइट, लौह अयस्क, चूनापत्थर (सीसा एवं फ्लोराइट सूक्ष्म मात्रा में उपलबध)
11जगदलपुरचूनापत्थर, डोलोमाइट, बाॅक्साइट, क्वार्टजाइट
12नारायणपुरलौह अयस्क
13कांकेरबाॅक्साइट (सोना एवं क्वार्ट्ज सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
14कोण्डागांवबाॅक्साइट
15दंतेवाड़ालौह अयस्क, टिन अयस्क (लेपिडोलाइट, गेलेना एवं क्वार्टज सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
16बीजापुरकोरण्डम, बाॅक्साइट (गार्नेट एवं ताम्र अयस्क सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
17सुकमाक्वार्टज, लाइमस्टोन, टिन, कोरण्डम (गेलेना सिलिमेनाइट, बैरिल आदि सूक्ष्म मात्रा में उपलबध)
18बिलासपुरचूनापत्थर, डोलोमाइट
19मुंगेलीचूनापत्थर, क्वार्टजाइट
20जांजगीरचूनापत्थर, डोलोमाइट
21कोरबाकोयला (माइका एवं फायर क्ले सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
22सरगुजाकोयला, बाॅक्साइट (लेड, माइका एवं चूनापत्थर सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
23सूरजपुरकोयला (माइका एवं फायर क्ले सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
24बलरामपुरकोयला, बाॅक्साइट (गे्रफाइट एवं एसबेस्टस सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
25कोरियाकोयला
26रायगढ़कोयला, डोलोमाइट, चूनापत्थर एवं क्वार्टजाइट
27जशपुरसोना, बाॅक्साइट (बेरिल एवं गार्नेट सूक्ष्म मात्रा में उपलब्ध)
Chhattisgarh District Wise Mineral List

यह भी पढ़ें

  1. CGPSC Post List And Salary in Hindi
  2. CGPSC Prelims Exam
  3. CGPSC Mains

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के Chhattisgarh District Wise Mineral List से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको छत्तीसगढ़ के खनिज की जिलेवार सूची के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

You can also read many things about CGPSC prelims‚ CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and CG Vyapam in CGPSC Guruji.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page