Chhattisgarh Padma shree 2023 : पहली बार छत्तीसगढ़ के 3 विभूतियों को एक साथ मिला पद्मश्री पुरस्कार

Chhattisgarh Padma shree 2023
Share the article

Chhattisgarh Padma shree 2023 : छत्तीसगढ़ के 3 विभूतियों को एक साथ मिला पद्मश्री पुरस्कार जानिए कौन है ये तीन लोग ।

(1) उषा बारले – दुर्गा की सुश्री उषा बारले के पंडवानी गायन के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने पंडवानी का प्रशिक्षण प्रख्यात पंडवानी गायिका एवं पद्मभूषण तीजनबाई से प्राप्त किया है । उषा बारले जी ने लंदन एवं न्यूयॉर्क में पंडवानी की प्रस्तुति भी दी है।

Chhattisgarh Padma shree 2023 usha barle
Chhattisgarh Padma shree 2023 ajay kumar mandavi
Chhattisgarh Padma shree 2023 domar singh kunwar

(2) अजय कुमार मंडावी – कांकेर के रहने वाले श्री अजय कुमार मंडावी जी को लकड़ी पर कला का शानदार नमूना करने तथा कलाकृतियों का बेजोड़ नमूना तैयार करने के लिए पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है। यह बस्तर की कला व संस्कृति की बेहद समझ है।

(3) डोमर सिंह कंवर – डोमर सिंह कंवर को नाचा कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया है । श्री कंवर ने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है उन्होंने कई बाल विवाह की कुप्रथा को रोकवाने में मदद की है ।

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के Chhattisgarh Padma shree 2023 : से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको Chhattisgarh Padma shree के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page