Health Schemes of Chhattisgarh 2023 छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं 2023

Share the article

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य संबंधित अनेक योजनाएं (Health Schemes of Chhattisgarh 2023) रहीं है | छत्तीसगढ़ की सरकार मे स्वस्थय के क्षेत्र में बहुत सी योजनाओं पर अच्छा काम हुआ है, इनमें से कुछ अच्छी योजनाओं के बारे में लिखे लेख में बताया गया है ।

ये योजनाएं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक (CGPSC PRE EXAM ) एवं मुख्य परीक्षा (CGPSC MAINS EXAM ) में बहुत काम आएगी ।

1. Mukhyamantri Shehri Slum Swasthya Yojana मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

शुरुआत –  1 नवम्बर 2020

विस्तार – राज्य के समस्त नगरीय निकायों में

उद्देश्य – राज्य के शहरी क्षेत्रों की गरीब बस्तियों में निवासरत लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है।

स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराना हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत चर्चा एवं अन्य माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय को बताना एवं परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क ए.एन.सी./पी.एन.सी., जाॅच उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय/उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है। स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनके रोकथाम के उपायो की जानकारी प्रदान करना है।

Mukhyamantri Shehri Slum Swasthya Yojana - Health Schemes of Chhattisgarh

साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए नगर निगम अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ समन्वय/अभिसरण विकसित करना। शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है अतः उनमे रहने वालो के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता हैं उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

2. Dai Didi Mobile Clinic Yojana दाई दीदी क्लिनिक योजना

  • शुरुआत – 19 नवम्बर 2020
  • विस्तार – रायपुर, बिलासपुर और भिलाई नगर निगम में
  • उद्देश्य – राज्य के शहरी क्षेत्र की गरीब बस्तियों में रहने वाली महिला श्रमिकों एवं किशोरी बालिकाओं को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • विशेष – यह महिलाओं के लिए देश की पहली स्पेशल क्लिनिक है।
Health Schemes of Chhattisgarh - Dai Didi Mobile Clinic Yojana

3. Malaria Mukta Chhattisgarh Abhiyan मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान

  • वर्तमान वार्षिक परजीवी सूचकांक – 0.92%
  • इस अभियान के कारण बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 45% तथा सरगुजा संभाग में 60% की कमी दर्ज की गई है।
Malaria Mukta Chhattisgarh Abhiyan

4. Mukhyamantri Haat Bajar Clinic Yojana मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

  • शुरुआत – 2 अक्टूबर 2019
  • उद्देश्य – हाट-बाजारों के माध्यम से दुर्गम, वन तथा दूरस्थ अंचलमें निवासरत ग्रामीणों तथा जनजातीय समूहों थ स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करवाना।
Mukhyamantri Haat Bajar Clinic Yojana - Health Schemes of Chhattisgarh 2023

5. Shree Dhanvantari Generic Medical Stores Yojana श्री धन्वन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना

  • शुरुआत – 20 अक्टूबर 2021
  • उद्देश्य – छत्तीसगढ़ के मरीजों को रियायती दरों में उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस मेडिकल स्टोर में देश की ख्याति प्राप्त कंपनियों की जेनेरिक दवाईयां 50 से 70 % कम कीमत पर उपलब्ध है।
  • विस्तार – योजना का विस्तार राज्य के सभी 170 नगरीय निकायों तक है।
Shree Dhanvantari Generic Medical Stores Yojana - Health Schemes of Chhattisgarh 2023

6. Dr. Khoobchand Baghel Swasthya Sahayta Yojana डॉ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना

  • शुरुआत – 1 जनवरी 2020
  • उद्देश्य – प्रदेश के लोगों को शासकीय और अनुबंधित निजी अस्पतालों में निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराना।
  • प्रावधान – प्रदेश के 69 लाख परिवार इस योजना के दायरे में है।
    BPL कार्डधारी परिवारों को सालाना 5 लाख रु तक का इलाज तथा APL कार्डधारी परिवारों को सालाना 50 हजार रु तक का इलाज इस योजना के तहत मुहैया कराया जाता है।
Khoobchand Baghel Swasthya Sahayta Yojana - Health Schemes of Chhattisgarh 2023

7. Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

  • शुरुआत – 1 जनवरी 2020
  • उद्देश्य – राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और गंभीर दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने के लिए राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए इस योजना का प्रारंभ किया गया है।
  • इसके तहत अधिकतम 20 लाख रु के इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है।
Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana - Health Schemes of Chhattisgarh 2023

उम्मीद है आप सभी को छत्तीसगढ़ की योजनाएं पसंद आई होंगी ।

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के Health Schemes of Chhattisgarh 2023 से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको Chhattisgarh Government Health Schemes के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

ये भी पढिए –

  1. CG BEROJGARI BHATTA YOJANA 2023 APPLY ONLINE FOR छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
  2. Mukhyamantri Mitan Yojana मुख्यमंत्री मितान योजना – 2023 में घर बैठे अनेक प्रमाण पत्र बनवाएं
  3. शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना : Shaheed Mahendra Karma Tendupatta Sangrahak Samajik Suraksha Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page