How to prepare general studies for CGPSC in Hindi

How to prepare general studies for CGPSC
Share the article

How to prepare general studies for CGPSC (सीजीपीएससी के लिए सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें) :-छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा (CGPSC) की तैयारी करते समय प्रतियोगी को बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है । जिसमे सामान्य अध्ययन (general studies for CGPSC) सबसे महत्वपूर्ण है । इस लेख में सामान्य अध्ययन की तयारी करने हेतु रामबाण तरीका दिया है ।

प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी सामान्य अध्ययन(general studies for CGPSC) की तैयारी को लेकर आशंका, अनिश्चय भरी ऊहापोह में होते हैं। उन्होंने अब तक विद्यालय/महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अध्ययन के दौरान सामान्य ज्ञान को पृथक विषय के रूप में नहीं पढ़ा होता है। प्रतियोगियों के मन में सामान्य ज्ञान का हौवा खड़ा होने का कारण यह होता है, कि अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं की विज्ञप्ति में प्रतियोगी परीक्षा के विषयों के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान का पाठ्यक्रम विस्तार से दिया जाता है। जिसमें ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों सामान्य विज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समसामयिक घटनाक्रम, आंकिक योग्यता, तर्कात्मक योग्यता, कम्प्यूटर ज्ञान आदि जीवन के सभी प्रमुख क्षेत्रों का समावेश होता है।

स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर कला/वाणिज्य/विज्ञान/कृषि विज्ञान, गृह विज्ञान के चुनिन्दा तीन चार विशिष्ट विषयों का ही उसने अध्ययन किया होता है। अपने वर्तमान अध्ययन क्षेत्र के बाहर के विषयों के अध्ययन को लेकर वह अपने को असहाय अनुभव करता है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं के विज्ञापनों में सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र के पाठ्यक्रम के संबंध में संक्षेप में उल्लेख होता है।

जैसे – ‘‘सामान्य ज्ञान (general studies for CGPSC) के विषय में अभ्यर्थी को अपने आसपास, दिन प्रतिदिन के जीवन में ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में घट रही घटनाओं की इतनी जानकारी होना चाहिए जितनी कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है, जिसने उन विषयों का विशेष अध्ययन न किया हो।’’

ऐसे में नए प्रतियोगी के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान का पाठ्यक्रम निर्धारित होते हुए भी अनिर्धारित होता है। उसे वह धरती से अनन्त अन्तरिक्ष तक परिधि में विस्तीर्ण लगता है। जिसमें सुई से लेकर सेटेलाइट, महासागर की गहराई से लेकर एवरेस्ट के शिखर तक की जानकारी में से कहीं से कुछ भी पूछा जा सकता है।

आत्मनिर्भर बनें (Become self dependent for CG PSC and CG Vyapam):

इन सब नकारात्मक स्थितियों से बचने का एकमात्र तरीका यही है कि आप कुछ समय के लिए अपने मानस में उमड़-घुमड़ रही सारी अनिश्चितताओं, आशंकाओं से मुक्त होकर शांत चित्त के साथ अपने द्वारा दी जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा के निर्धारित पाठ्यक्रम (CGPSC SYLLABUS) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यदि पाठ्यक्रम विवरण में विभिन्न विषयों, उपविषयों को विस्तार से नहीं दिया जाकर दो-चार पंक्तियों, चंद विशिष्ट शब्दों में ही बताया गया हो, तो उनमें से प्रत्येक शब्द को समझते हुए विवेकपूर्वक विचार करेंगे, तो पायेंगे कि यह सब आपका जाना पहचाना है।

ऐसे में स्थिर चित्त से आप तत्संबंधी अध्ययन सामग्री जुटाकर अध्ययन प्रारंभ करें। आप पाएंगे कि मानस पर छाया अनभिज्ञता का कोहरा धीरे-धीरे अपने आप छंटने लगा है। और आपके भीतर पहले से ही मौजूद ज्ञान का आलोक आत्मविश्वास के रूप में उभरने लगा है।

अब आपको लगने लगता है, कि सामान्य अध्ययन अत्यन्त आसान, रुचिकर व आत्मीय विषय बन गया है। परन्तु आपके भीतर यह चमत्कार तभी संभव होगा जब आप यह सब तैयारी अपने लिए स्वयं करेंगे।

आपको अपनी तैयारी अपने भरोसे याने आत्मनिर्भर होकर करना है। व्यक्तित्व विकास की कला सिखाने वाले विश्वगुरु संत इमरसन का मत है कि आत्मनिर्भरता सामान्य व्यक्ति को सफलता से परिपूर्ण असाधारण चमत्कारी, व्यक्तित्व में रूपान्तरण कर देने वाली अद्भुत और रहस्यमयी सामर्थ्य का नाम है। जिसे हम सामान्यतया आत्मविश्वास कह कर पुकारते हैं।

आत्मविश्वास का व्यक्ति में उदय उसे असाधारण व्यक्तित्व प्रदान करता है। हां, इस सामर्थ्य को अर्जित करने के लिए अनुभवी मार्गदर्शक के रूप में किसी व्यक्ति की आरम्भ में कुछ मदद ली जा सकती है।

परन्तु पूर्णतः उन पर निर्भर न रहें, अन्यथा परावलम्बन के चलते आपकी आत्मिक शक्तियों के विकास का प्रवाह अवरुद्ध होने लगेगा।

⇒ हमेशा याद रखिए आपको अपनी लड़ाई खुद लड़ना है।

CGPSC GURUJI

परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र हल करते हुए आप अकेले होते हैं। आपकी अंगुलियों में जकड़ा बाल पाइन्ट पेन और अब तक केवल आपके द्वारा परिश्रमपूर्वक किया गया अध्ययन, स्मृति के रूप में विकसित हुआ यह ज्ञान सामर्थ्य आपके भीतर का आत्मप्रकाश ही आपका ज्ञान गुरु बनकर आपको सफलता की ओर ले जा रहा होता है. यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताइए

Also read these articles about CGPSC Exam at CGPSC GURUJI for English for Hindi
CGPSC Prelims Examination SchemeClick HereClick Here
CG PSC Post List and Salary Details Click HereClick Here
Chhattisgarh Prelims Syllabus Click Here Click Here
CGPSC Prelims Question Paper Click Here Click Here
CGPSC Prelims Preparation Tips Click Here Click Here
CGPSC Mains Examination Scheme Click Here Click Here
Chhattisgarh Mains Syllabus Pdf Click Here Click Here
CGPSC Mains Question Paper pdf Click Here Click Here
Chhattisgarh State Service Mains Exam Preparation Tips Click Here Click Here
Frequently Asked questions about CGPSC ExamClick Here
Read about CGPSC Post List and Salary Click Here Click Here
Read Articles about CGPSC Exam at CGPSC GURUJI

2 thoughts on “How to prepare general studies for CGPSC in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page