List of Protected Monuments of Chhattisgarh State छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों की सूची 

Share the article

इस लेख में छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों की सूची (List of Protected Monuments of Chhattisgarh State) दी गई है, जिसका आप अवलोकन कर सकते हैं । यह सूची उन लोगों के लिए अति आवश्यक है जो या तो इन क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं या तो छत्तीसगढ़ में पर्यटक के रूप में आ रहे हैं या फिर जो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग या छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं को दे रहे हैं ।

List of protected monuments of chhattisgarh is given here in this post.

List of State protected monuments of chhattisgarh

इस सूची में छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों की सूची दी गई है जिनका संरक्षण छत्तीसगढ़ राज्य सरकार कर रही है। इस सूची में वर्तमान में 58 स्थानों को सम्मिलित किया गया है । छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों की सूची में स्थान का नाम जिला के साथ दिया गया है ।

छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों की सूची
क्रमांक स्मारक स्थान जिला 
1कुलेश्वर मंदिरनवागांवधमतरी 
2शिव मंदिरचंदखुरी रायपुर 
3सिद्धेश्वरी मंदिरपलारी बलोदाबाजार -भाटापारा  
4चितावरी देवी मंदिरधोबनी बलोदाबाजार -भाटापारा  
5मावली देवी मंदिरतरपोंगा  बलोदाबाजार -भाटापारा   
6प्राचीन ईंटों का मंदिरनवागांवरायपुर 
7प्राचीन भग्न मंदिरडमरू बलोदाबाजार -भाटापारा  
8फणिकेश्वरनाथ महादेव मंदिफिंगेश्वर गरियाबंद 
9शिव मंदिरगिरौद रायपुर 
10आनंदप्रभु कुटी विहार सिरपुर महासमुंद  
11स्वस्तिक विहार सिरपुरमहासमुंद  
12जगनाथ मंदिर खल्लारी महासमुंद  
13कर्णेश्वर महादेव मंदिर समूह सिहावा धमतरी 
14भोरमदेव मंदिर छपरी कवर्धा  
15छेरकी महलचौरा कवर्धा 
16 मण्डवा महलछपरी कवर्धा 
17शिव मंदिर, घटियारीबिरखा राजनांदगाव 
18बंजरंगबली मंदिरसहसपुर बेमेतरा 
19शिव मंदिरसहसपुर बेमेतरा 
20नागदेव मंदिरनागपुर दुर्ग 
21शिव मंदिरनागपुर दुर्ग 
22बहादूर कालारिन की माचीचिरचारी बालोद 
23विष्णु मंदिर बानाबरद दुर्ग 
24महापाषाणीय स्मारक करकाभाट बालोद 
25महापाषाणीय स्मारक करहीभदर बालोद 
26महापाषाणीय स्मारक धनोराबालोद 
27महापाषाणीय स्मारक कुलिया बालोद 
28महापाषाणीय स्मारक भुजगहन बालोद 
29घुंघुसराजा मंदिरदेवकर बेमेतरा 
30मढ़ियापाट (ध्वस्त मंदिर )डौंडीलोहारा बालोद 
31प्राचीन मंदिरडौंडीलोहारा बालोद 
32कुकुरदेव मंदिरखपरी बालोद 
33शिव मंदिर तथा चतुर्मुजी मंदिर धमधादुर्ग 
34शिव मंदिरपलारी बालोद 
35शिव मंदिरजगन्नाथपुर बालोद 
36कपिलेश्वर मंदिर एवं बावड़ीबालोद बालोद 
37महामाया मंदिर रतनपुर बिलासपुर 
38प्राचीन शिवमंदिर  किरारीगोढ़ी  बिलासपुर 
39देवरानी जेठानी मंदिर अमेरीकापा ताला बिलासपुर 
40धुम्नाथ मंदिर सरगाँवमुंगेली 
41शिव मंदिर मनियारी बिलासपुर 
42कबीर पंथ सतगुरु की तीन मजार कुदुरमाल कोरबा 
43गुढ़ियारी शिव  मंदिर केशरपाल बस्तर 
44प्राचीन टीले (ईंटों के)गढ़धनोरा कोंडागांव 
45प्राचीन टीले स्थित बुध पूर्णिमा भोंगापाल कोंडागांव 
46शिव मंदिर सिंघईगुड़ी बस्तर
47शिव मंदिर गुमड़पाल बस्तर 
48शिव मंदिर छिन्दगाँव बस्तर 
49बत्तीसा मंदिर बारसूर दंतेवाड़ा 
50लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद जांजगीर चापा
51ध्वस्त मंदिर ( शाला भवन के पास स्थितडीपाडीह बलरामपुर 
52ध्वस्त मंदिर (रानी तालाब के पास)डीपाडीह बलरामपुर 
53शिव मंदिरदेवटिकरा  सरगुजा 
54देउर मंदिर महारानीपुर सरगुजा 
55देवी का मंदिर ( छेरिका देउर )देवतीकारा सरगुजा 
56सतमहला मंदिर समूह कलचा-भदवाही सरगुजा 
57शिव मंदिर बेलसर-हर्राटोला बलरामपुर 
58शैलाश्रय सिंघनपुर रायगढ़ 
List of State protected monuments of chhattisgarh

List of Centrally Protected Monuments of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारक : इस टेबल में छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों की सूची दी गई है जिनका संरक्षण केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। यह सूची पर्यटन की दृष्टि से एवं पुरातत्व की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाती है। छत्तीसगढ़ में आने वाले पर्यटक इन स्थानों पर जरूर भ्रमण करते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारक
क्रमांक स्थल का नाम कालक्रम /ईस्वी सन् / स्थान
1भारत की प्राचीनतम नाट्यशालासीता गुफा व जोगीमारा गुफा रामगढ़ पर्वत सरगुजा)-तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व
2स्वास्तिक विहारसिरपुर (महासमुंद) 8वीं  शताब्दी
3आनंद प्रभु कुटी विहारसिरपुर (महासमुंद) 8वी शताब्दी का बौद्ध विहार
4ताला के विलक्षण शिव प्रतिमाताला ग्राम (अमेरि कापा) में बिलासपुर
5कुलेश्वर महादेव मंदिरराजिम (रायपुर) 9वीं शताब्दी
6सिद्धेश्वर मंदिरपलारी (रायपुर) 8-9वि शताब्दी
7चितावरीदेव मंदिरधोबनी (रायपुर) 8-9वीं  शताब्दी
8कपिलेश्वर मंदिरबालोद (दुर्ग) 13-16वीं शताब्दी
9देव मंदिरकिरारी गोंडी (बिलासपुर) 11-12वीं शताब्दी
10देवरानी जेठानी मंदिरतालागांव (बिलासपुर) 5-6वीं शताब्दी
11महामाया मंदिररतनपुर (बिलासपुर) 14वीं शताब्दी
12भोरमदेव मंदिरकवर्धा 11वीं शताब्दी
13मड़वा महल व छेरकी महलकवर्धा 13-14वीं शताब्दी
14शिव मंदिरघटियारी (कटंगी) राजनांदगाव 10-11वीं शताब्दी
15गुढ़ियारी मंदिरकेशरपाल (बस्तर) 12-13वीं शताब्दी
16लक्ष्मणेश्वर मंदिरखरौद (बिलासपुर) 8वीं शताब्दी
17धुमनाथ मंदिरसरगांव (बिलासपुर) 13-14वीं शताब्दी
18कबीरपंथी स्थलकुदुरमाल (बिलासपुर) 17-18वीं शताब्दी
19डिडिनदाई मंदिरमल्हार (बिलासपुर) 12-13वीं शताब्दी
20चित्रित शैलाश्रयसिघनपुर (रायगढ़) प्रागऐतिहासिककाल से लेकर ऐतिहासिक काल तक के चित्रित शैलाश्रय
List of Centrally Protected Monuments of Chhattisgarh

FAQ


छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध स्मारक कौन सा है?

छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध स्मारक है जैसे कि भोरमदेव, सीताबेंगरा, जोगीमारा, सिंघनपुर, डीपाडीह, तालागांव, मदकूद्वीप, सिरपुर आदि । छत्तीसगढ़ के अन्य स्मारकों के बारे में जानने के लिए पढ़िए ।

छत्तीसगढ़ में कितने स्मारक हैं?

छत्तीसगढ़ में अनेकों स्मारक है जो कि पुरातात्विक स्तर के हैं । छत्तीसगढ़ के बहुत सारे स्मारक हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म से संबंधित हैं जैसे कि छत्तीसगढ़ में मंदिरों की नगरी आरंग को कहते हैं यहां पर हिंदू धर्म एवं जैन धर्म दोनों के ही मंदिर एवं स्मारक देखने को मिलते हैं। इसी तरह से छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सिरपुर नामक जगह पर हिंदू मंदिर एवं मूर्तियां तथा बौद्ध मूर्तियां मिलती हैं।

छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर कौन सा विश्व प्रसिद्ध है?

छत्तीसगढ़ में अनेक विश्व प्रसिद्ध स्थल है जिनमें से कुछ मुख्य स्थल है छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर, सीता बेंगरा और जोगीमारा की गुफा, तीरथगढ़ जलप्रपात, चित्रकूट जलप्रपात, विश्व प्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर, सतनाम पंथियों का जैतखाम ।

छत्तीसगढ़ का राजकीय नृत्य कौन सा है?

छत्तीसगढ़ का राज्य का राजकीय गीत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित नहीं किया गया है परंतु यहां पर विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य जैसे कि राउत नाचा, सुआ, पंथी नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के जनजातीय नृत्य जैसे ककसार, गौर, सैला, माओपाटा आदि।

छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या है?

छत्तीसगढ़ को समय-समय पर कई प्रकार के नामों से जाना जाता रहा है जैसे कि विभिन्न अभिलेखों में छत्तीसगढ़ का पुराना नाम दक्षिण कोसल, महकोसल, दंडकरण्य, महाकांतार आदि नामों से जाना जाता है ।

छत्तीसगढ़ का सबसे खूबसूरत जिला कौन सा है?

छत्तीसगढ़ में संभवत कई जिले बहुत ही ज्यादा प्राकृतिक रूप से सुंदर है परंतु अगर सबसे छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा खूबसूरत जिले की बात की जाए तो जशपुर जिला एवं बस्तर जिला छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत जिलों में से एक कहलाएंगे ।

यह भी पढ़ें

  1. CGPSC Post List And Salary in Hindi
  2. CGPSC Prelims Exam
  3. CGPSC Mains

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के List of Protected Monuments of Chhattisgarh State से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों की सूची के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे ।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

You can also read many things about CGPSC prelims‚ CGPSC mains and interview you can also so get information about other exams of Chhattisgarh PSC and CG Vyapam in CGPSC Guruji.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page