Chhattishgarh Swami Atmanand School Admission 2023 Online Apply छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन आज से चालू । आवेदन करने के लिए पढ़िये

Chhattishgarh Swami Atmanand School Admission 2023 Online Apply Link
Share the article

Swami Atmanand School Admission 2023 : swami atmanand school admission छत्तीसगढ़ के पालकों के लिए अभी बहुत डिमांड में है । आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । हर पालक की यह चाहत होता है कि उसका बच्चा किसी बड़े स्कूल में पढ़े ,जहाँ अनेक प्रकार की सुविधा हो ,अन्य बच्चों की तरह अंग्रेजी बोले । लेकिन हर किसी की स्थिति ऐसी नही होती की वे अपने बच्चे को किसी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करा सके।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्आवामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया गया है, उसमें आप अपने बच्चे का कक्षा 1 से 12 तक किसी भी कक्षा में निशुल्क प्रवेश दिला सकते हैं |

आवेदन की तारीख नीचे दी गई है । आवेदन करने के लिए पोर्टल की भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है ।

swami atmanand school admission 2023 dates स्वामी आत्मानन्द एडमिशन 2023Date तिथि
प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि10 अप्रैल 2023
अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी द्वारा आबंटनमई 2023
एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्रवाही 15 मई 2023
Swami Atmanand Admission Process 2023

ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें – Chhattishgarh Swami Atmanand School Admission 2023 Online Apply Link

Swami Atmanand online admission 2023 छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अप्रैल 2023 से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गयी है। यदि आप अपने बच्चे को यहाँ पढ़ाने के इच्छुक है तो सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Swami Atmanand school Admission 2023 आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस प्रकार है –

Step 1 You Should Go to Saems Online Portal – सबसे पहले आपको (swami atmanand school chhattisgarh admission 2023) स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट ऑनलाइन एडमिशन फार्म वाले पोर्टल पर जाना है। उस वेबसाइट पेज का लिंक नीचे दिया गया है। आप यहाँ से सीधे पोर्टल में पहुँच सकते है। 

Swami Atmanand School Admission Portal Link

https://cgschool.in/Saems/

पोर्टल लिंक -Portal Link for Swami Atmanand School Admission (http://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx

Step 2-After Clicking on link a form will open जैसे ही आप इस लिंक पर टैप करेंगे आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। जैसे कि चित्र में दिखाया गया है। इस फार्म में सबसे पहले आपको जिला ,स्कूल ,बच्चे की कक्षा  नंबर डालकर GET OTP पर टैप करें। 

स्टेप 3 – आप जैसे ही मोबाइल नंबर डालकर GET OTP पर क्लिक करेंगे फार्म आगे खुलेगा। इसमें आपको बच्चे की पूरी जानकारी भरना है। और बच्चे  अपलोड करना है। 

सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स में मोबाइल  OTP को भरें और नीचे दिए गए विकल्प  Apply For Admission On SAEMS पर टैप करें। 

इस प्रकार आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

उम्मीद है आपको छत्तीसगढ़ के Chhattishgarh Swami Atmanand School Admission 2023 से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी। आने वाले समय में आपको Chhattisgarh Swami Atmanand English Medium School के बारे में अन्य अपडेट भी इस लेख में मिलते रहेंगे

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित तथा छत्तीसगढ़ की अन्य सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी आपको सीजी पीएससी गुरुजी वेबसाइट में मिलती रहेगी । कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करे ताकि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP

You cannot copy content of this page